550 ग्राम अवैध चरस के साथ अभियुक्त को पुलिस ने धरदबोचा

Listen to this article


हरिद्वार। मुख्यमंत्री के उत्तराखण्ड ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्रतार कर लिया। जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब,स्मैक,चरस गांजा आदि)तस्करों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत गठित पुलिस की अलग-अलग टीमो का गठन किया गया। गठित टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस द्वारा चैंकिंग अभियान के तहत शनिवार को 01अभियुक्त कुलदीप पुत्र शंकर लाल निवासी ग्राम कटछी जोशीमठ जिला चमोली को 550ग्राम अवैध चरस चौधरी चरण सिंह घाट से धर दबोचा। पुलिस के आरोपी के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी के पास से 550ग्राम अवैध चरस 01मोबाइल फोन नगद 1030, बरादम की गयी है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर विजय सिंह,वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष सेमवाल,प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर,अपर उप निरीक्षक मनोज, कॉस्टेबल संजय राणा तथा अनिल चौहान शामिल रहे।