क्षेत्रवासियों ने भाजपा नेता अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में अनुरक्षण शाखा गंगा, उत्तराखण्ड जल संस्थान के कार्यालय पर किया प्रदर्शन
हरिद्वार। दुर्गानगर में विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते सीवर लाईन के ओवर फ्लो होने के चलते घरों में सीवर का पानी जमा होने से आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने भाजपा नेता अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में अनुरक्षण शाखा गंगा, उत्तराखण्ड जल संस्थान, हरिद्वार के क्षेत्रीय कार्यालय पर प्रदर्शन कर सीवर लाईन की सफाई व क्षतिग्रस्त चैम्बरों की मरम्मत की आवाज उठायी। इस अवसर पर भाजपा नेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि दुर्गानगर में अनेक स्थानों पर सीवर लाईन जाम पड़ी है तथा सीवर चैम्बर क्षतिग्रस्त हैं। विगत अप्रैल-मई से वह विभागीय अधिकारियों को इस समस्या से अनेक बार लिखित व मौखिक रूप से अवगत भी करा चुके हैं। यही नहीं क्षेत्र का सर्वे करवाकर उन्होंने इस संदर्भ में सीवर लाईन की समूची सफाई व क्षतिग्रस्त सीवर चैम्बरों की मरम्मत तथा नये ढक्कन लगवाने का भी प्रस्ताव दिया था। विभागीय अधिकारियों की हठधर्मिता के चलते उस पर अभी तक कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया। उन्हांेने कहा कि जब भी शिकायत करते हैं तो विभागीय अधिकारी दैनिक कर्मियों को मौके पर भेजकर सीवर लाईन चालू करवा देते हैं,समूची लाईन की सफाई का कार्य प्रारम्भ होने में लापरवाही की जा रही है। व्यापारी नेता सुनील सेठी ने कहा कि कांग्रेस मानसिकता के चंद अधिकारी प्रदेश सरकार व स्थानीय विधायक की छवि को धूमिल करने के लिए कार्यों में लापरवाही बरत रहे हैं,जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। भाजपा नेता सुखेन्द्र तोमर व गंगाराम पाल ने संयुक्त रूप से कहा कि विगत 4-5 माह से बार-बार सफाई कराने पर भी सीवर लाईन की व्यवस्था सुचारू नहीं हो रही है। दिनेश शर्मा व व्यापार मण्डल के कोषाध्यक्ष आशू आहूजा ने कहा कि समूची लाईन की सफाई ही इस समस्या का समाधान है। अनिरूद्ध भाटी ने अधिशासी अभियन्ता राकेश चौहान को दुर्गानगर में सीवर की बदहाल व्यवस्था को अतिशीघ्र दुरूस्त करने के संदर्भ में वार्ता करते हुए विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से उन्हें अवगत कराया। अधिशासी अभियन्ता राकेश चौहान ने विभाग के एई मुकेश सक्सेना व जेई निधि सेठी को तुरन्त दुर्गानगर में मौका-मुआयने पर भेजकर सीवर लाईन की सफाई का कार्य प्रारम्भ करवाया। एई मुकेश सक्सेना ने कहा कि समूचे दुर्गानगर में सीवर लाईन की सफाई करवाकर क्षतिग्रस्त सीवर चैम्बरों की मरम्मत करवाते हुए नये ढक्कन लगवाये जायंेगे तथा क्षेत्रवासियों की समस्या का निदान किया जायेगा। इस मौके पर मुख्य रूप से गंगाराम पाल,पूजा प्रजापति,संगीता प्रजापति,रेखा प्रजापति,अंजना शर्मा,उषा भटनागर,कल्पना राजपूत, राधा रानी,बीना ठाकुर,आशु आहूजा,सुखेन्द्र तोमर,मनोज पाल,रमेश, राजेन्द्र यादव,मनोज यादव, धर्मशाला सभा के दिनेश शर्मा,ऑटो रिक्शा यूनियन के महामंत्री राघव ठाकुर,गोपी सैनी, हंसराज आहूजा,नरेश पाल,आदित्य यादव,हरीश साहनी आदि समेत सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी शामिल रहे।