राज्यपाल के पहुचने पर जिलाधिकारी ने की आगवानी

Listen to this article

हरिद्वार:  महामहिम राज्यपाल उत्तराखण्ड ले.जन.(रिट.) गुरमीत सिंह गुरूवार को हरिद्वार भ्रमण पर पहुॅचे। राज्यपाल द्वारा मण्डी गेस्ट हाउस काशीपुर से कार द्वारा प्रस्थान कर सांय डामकोठी पहुॅचने पर सचिव पंचायतीराज एचसी सेमवाल, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने पुष्पगुच्छ देकर राज्यपाल का स्वागत किया। डाम कोठी पहुंचने पर राज्यपाल को पुलिस विभाग द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राज्यपाल ने अल्प विश्राम के उपरांत डाम कोठी हरिद्वार से देहरादून के लिए प्रस्थान किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र सिंह नेगी,सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान,उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे।