मांग: कीटनाशक दवाइयां एवं फागिंग की समुचित व्यवस्था करे नगर निगम – सुनील सेठी

Listen to this article

बारिश के बाद फैलने वाली संक्रामक बीमारियो, डेंगू की रोकथाम को पूर्व से ही उठाए जाए उचित कदम

खुले में गिर रहे कूड़े को ढकने की जाए समुचित व्यवस्था एवं आवारा पशुओं की रोकथाम को उठाए जाए कदम।

हरिद्वार: महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने साथियों सहित नगर आयुक्त को विभिन्न मांगो का ज्ञापन सौपकर जनहित में समस्त वार्डो मुख्य बाजारों में कीटनाशक दवाइयो के छिड़काव फागिंग की व्यवस्था, खुले में गिरने वाले कूड़े को ढकने की व्यवस्था एवं आवारा पशुओं के आतंक से छूटकारा दिलाने की मांग की। सेठी ने कहा कि बरसात के बाद विभिन्न बीमारियो के फैलने का खतरा बना रहता है जिसमे मुख्य रूप से डेंगू अन्य वायरल जो हर वर्ष कई जाने ले जाता है पिछले वर्ष डेंगू ने हरिद्वार में कोहराम मचाया था उसके लिए हमे पूर्व से तैयारियों के साथ धरातल पर उतरकर कुछ ठोस उपाय करने चाहिए जिससे संक्रामक बीमारियो को फैलने से रोका जाए। जिस प्रकार खुले मैदानों में विशेषकर रोड़ी बेल वाला, पंतदिप,ऋषिकुल , चमागदड़ टापू पर गंदे पानी की झीलें बन गई है उनकी सफाई और वहा दवाइयों का छिड़काव जरूरी है। पूर्व पार्षद प्रशांत सैनी एवं महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया ने कहा कि शहर में बढ़ते आवारा पशु कुत्ते हो या अन्य आवारा पशु उन्होंने जनता का जीना मुश्किल कर दिया है बच्चे स्कूल से आते चोटिल हो रहे है बड़े बुजुर्गो का पैदल निकलना मुश्किल हो गया है । कई कालोनियों में आवारा कुत्तों की संख्या बड़ गई है। इनकी पकड़ के लिए पूरे वार्डो में एक बड़ा अभियान चलना चाहिए । पूर्व पार्षद प्रीत कमल सारस्वत एवं महामंत्री नाथीराम सैनी ने कहा कि कई जगह इकट्ठा हुआ कूड़ा खुले में गिरता है जो बीमारी फैलने का संकेत है। उस कूड़े को ढकने की व्यवस्था होनी चाहिए। ज्ञापन सोपने वालो में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा,उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, सोनू चौधरी,सचिन पारिख, एस एन तिवारी, अनिल कोरी, राकेश सिंह उपस्थित रहे।