खास खबर: कॉवड़ियों की भीड़ बढ़ने के साथ यातायात प्लान-दो लागू

Listen to this article

हरिद्वार: कांवड मेला-2024 के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था के सुचारु संचालित किये जाने हेतु बीते दिवस से रोडवेज बसो हेतु अस्थाई बस अड्डे प्रारम्भ किये गये है। गढवाल व देहरादून की तरफ से आने वाली समस्त रोडवेज बस मोतीचूर पार्किंग तक आएंगे,कुमाऊं व उ०नि०नगर एवं नजीबाबाद से आने वाले समस्त रोडवेज बसे नीलधारा पार्किंग तथा दिल्ली मुजफ्फनगर, सहारनपुर से आने वाले समस्त रोडवेज बसे ऋषिकुल मे खडी की जायेगी। दिल्ली जाने के लिये ऋषिकुल पार्किंग से वाया नजीबाबाद,मीरापुर को भेजा जायेगा। तथा कांवड मेले की समाप्ति तक उपरोक्त अस्थाई पार्किंग से रोडवेज बसो का संचालन किया जायेगा। यह प्लान आज दोपहर से लागू हो गया है