अल्मोड़ा: अल्मोड़ा में बंदरों की बढ़ती संख्या ने स्थानीय लोगों के लिए मुसीबतें खड़ी कर दी हैं। बंदरों के हमलों से स्कूली बच्चे और राहगीर डरे हुए हैं। ये बंदर घरों में घुसकर भी नुकसान पहुंचा रहे हैं।

इस समस्या से निपटने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे और दयाकृष्ण कांडपाल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने मांग की है कि बाहरी जनपदों से आने वाले बंदरों को रोकने के लिए क्वारब पुल पर कड़ी निगरानी की जाए। साथ ही, वन विभाग से इस समस्या के समाधान के लिए तत्काल कदम उठाने की अपील की गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बंदरों की बढ़ती संख्या से उनका जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वे अपने को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं।