शराब के नशे में छोटे भाई का बड़े भाई पर ईंट से हमला
आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू
खानपुर: हरिद्वार जनपद के खानपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना में, छोटे भाई रतन सिंह ने शराब के नशे में अपने बड़े भाई महेंद्र सिंह पर ईंट से हमला कर दिया। इस घटना में महेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।