हरिद्वार: कल होने वाले सोमवती अमावस्या स्नान पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंताजामात किये है। स्नान पर्व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस की ओर से विशेष यातायात व्यवस्था लागू की जा रही हैं। एसपी यातायात के अनुसार दिल्ली मेरठ और मुजफ्फरनगर से आने वाले वाहन गुरुकुल कांगड़ी, शंकराचार्य होते हुए अलकनंदा दीनदयाल और चमगादड़ टापू पार्किंग में खड़े होंगे। यातायात का दबाव बढ़ने पर इन्हें सिंहद्वार से देश रक्षक तिराहे की ओर से मोड़कर श्रीयंत्र पुलिया से बैरागी कैम्प पार्किंग भेजा जाएगा। इस दौरान हाईवे पर यातायात का दबाव बढ़ने पर वाहनों को मंगलौर से नगला इमरती की ओर से डायवर्ट कर लक्सर, सुल्तानपुर से कनखल लाकर बैरागी के पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा। पंजाब और हरियाणा से आने वाले वाहन भगवानपुर से नगला इमरती, बहादराबाद बाईपास से हरी लोक तिराहा गुरुकुल कॉगड़ी होकर अलकनंदा दीनदयाल पार्किगं,पंतद्वीप चमगादड़ टापू भेजे जाएंगे। इसके बाद भी दवाब बढ़ने पर इन वाहनों को भी बैरागी कैम्प पार्किंग भेजा जाएगा। नजीबाबाद की ओर से आने वाले वाहनों को डाइवर्ट कर गौरीशंकर नील धारा पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। देहरादून ऋषिकेश से स्नान के लिए आने वाले वाहन मोतीचूर पार्किंग में खड़े किए जाएंगे। सिडकुल और शिवालिक नगर की ओर से स्नान के लिए आने वाले वाहन भगत सिंह चौक रानीपुर मोड प्रेमनगर आश्रम चौक से सर्विस लाइन से ऋषिकुल मैदान पार्किंग में भेजे जाएंगे। सोमवती स्नान पर्व के लिए मेला क्षेत्र को 14 जोन 39 सेक्टर में विभाजित किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस उपाधीक्षक-10निरीक्षक ,थानाध्यक्ष-25उपनिरीक्षक,अ॰उप॰निरी॰-71महिला उपनिरीक्षक-11मुख्य आरक्षी आरक्षी-255 निरीक्षक यातायात-2उप॰निरी॰ अ॰उप॰निरी॰-3मुख्य आरक्षी आरक्षी यातायात-32अभिसूचना इकाई-12,बी॰डी॰एस॰ टीम डॉग स्क्वॉड-03टीमघुड़सवार पुलिस-05जल पुलिस-15 ,पीएसी -04 कम्पनी 01 सेक्शन शामिल है।
2024-09-01