हरिद्वार: कनखल में रामलीला मंचन शुरु हो गई है। दक्षेश्वर महादेव मंदिर कनखल में रामलीला कमेटी का ध्वजारोहण पूजन हुआ। पूजन के उपरांत शोभा यात्रा निकाली गई। शिवजी की बारात का आयोजन किया गया। शिवजी की बारात कनखल के मुख्य बाजारों से होती हुई रामलीला भवन में समाप्त हुई। कनखल रामलीला डेढ़ सौ साल से ज्यादा पुरानी है। कई वर्षों तक श्रीसीताराम पोखरी कनखल रामलीला का संचालन करते रहे थे। और अब उनके पौत्र शैलेंद्र त्रिपाठी इस परंपरा को निभा रहे हैं। श्रवण कुमार नाटक के मंचन के साथ कनखल रामलीला की शुरुआत हुई। इस अवसर पर कनखल रामलीला कमेटी के अध्यक्ष महंत राघवेंद्र दास महाराज,महंत रविंद्र पुरी महाराज, महंत गोविंद दास महाराज, रामलीला कमेटी कनखल के मुख्य संयोजक पंडित शैलेंद्र त्रिपाठी ‘‘भोटू‘‘,पूर्व विधायक संजय गुप्ता,पंडित जितेंद्र शास्त्री, प्रेम त्रिपाठी, हिमांशु राजपूत आदि उपस्थित थे
2024-09-29