धर्म-कर्म: हरिद्वार में धूमधाम से मनाया गया अन्नकूट महोत्सव

Listen to this article


हरिद्वार:  घनश्याम भवन भोपतवाला हरिद्वार में आज अन्नकूट महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। घनश्याम भवन आश्रम के महंत किशन दास जी महाराज महात्यागी के नेतृत्व में आयोजित इस महोत्सव में भगवान श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता, हनुमान जी, दुर्गा जी एवं राधा कृष्ण जी को 330 तरह के भोग लगाए गए।
इस अवसर पर महंत रामेश्वर दास जी महाराज (हनुमान मंदिर ऋषिकेश), महंत रामदास जी महाराज (प्राचीन राम मंदिर भोपत वाला हरिद्वार), महंत श्याम दास जी महाराज (हनुमान गुफा सप्त ऋषि हरिद्वार) सहित कई अन्य संत महंतों ने भाग लिया। इसके अलावा, श्री अग्रवाल साहब, श्री राजेंद्र प्रसाद एडवोकेट,  श्री वीरेंद्र कुमार तिवारी एडवोकेट, श्रीमती प्रभा शर्मा, श्रीमती सुषमा तिवारी, श्री शिव प्रकाश शर्मा, श्री तेज प्रकाश साहू, पंडा अम्बरीश, घनश्याम कपिल एडवोकेट सहित सैकड़ों भक्तों ने भी इस पावन अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और प्रसाद  ग्रहण किया।