जनपद हरिद्वार की ताजा खबरें, यहां देखें

Listen to this article


केदारनाथ, महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा की जीत पर ढोल नगाडों के साथ मनाई खुशियॉं

हरिद्वार:  शनिवार को जिला भाजपा कार्यालय पर केदारनाथ सहित विभिन्न राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा उपचुनावो मे भारतीय जनता पार्टी व एनडीए को मिली अभूतपूर्व विजय के अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल नगाड़ों एवं मिष्ठान वितरण के साथ विजय उत्सव मनाया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की यह निरंतर विजय साबित करती है कि देश का जनमानस एवं भाजपा की नीतियों में विश्वास रखता है तथा वह इंडिगठबंधन के भ्रामक प्रचार से विचलित होने वाला नहीं है। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि यह जीत भारतीय जनता पार्टी के संगठन एवं कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का नतीजा है। इस जीत ने पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्साह चौगुना कर दिया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि केदारनाथ उपचुनाव में ऐतिहासिक विजय प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विकास कार्यों पर प्रदेश की जनता का आशीर्वाद मिला है। जिस प्रकार मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कानून व्यवस्था एवं धार्मिक स्थलों के विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारा है,उससे एक नया उत्तराखंड आकर ले रहा है। जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा व आशु चौधरी ने कहा कि केदारनाथ उपचुनाव व महाराष्ट्र,उत्तर प्रदेश विधानसभा के परिणाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,यूपी के योगी आदित्यनाथ व पुष्कर सिंह धामी के सशक्त नेतृत्व क्षमता का नतीजा है। इन परिणामों ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की जनसेवी विकास आधारित व जीरो टॉलरेंस की नीति पर मोहर लगाई है।इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि,पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष अमरीश गर्ग,अमित चौहान,अनिल अरोड़ा,जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा,मोहित वर्मा, सचिन शर्मा,नकली राम सैनी,मनोज शर्मा,बृजमोहन पोखरियाल,नागेंद्र राणा,हीरा सिंह बिष्ट ,तरुण नायर,मोहित शर्मा,रीता सैनी,रंजनाचतुर्वेदी, प्रीति गुप्ता,चमन चौहान,विपिन शर्मा,सुबे सिंह, अतुल वशिष्ठ,वरुण चौहान,सत्यनारायण शर्मा,प्रदीप चौहान,लकी वालिया,हरजीत सिंह ,विवेक चौहान,अनिमेष शर्मा,संदीप प्रधान,युधिष्ठिर वालिया,अनुज त्यागी,मनोज चौहान,राजीव चौहान ,अजय बबली,महेंद्र नेगी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


दिल्ली पब्लिक स्कूल दौलतपुर जूनियर द्वारा आयोजित अंतर-विद्यालय प्रतियोगिता आयोजित

हरिद्वार:  अंतर-विद्यालय प्रतियोगिता आगाज़ सप्तरंग 2024-25 में 12 पब्लिक स्कूलों के छात्रों ने हिस्सा लिया,जिनमें डीपीएस दौलतपुर,डीपीएस रुड़की,बचपन प्ले स्कूल,साईं संस्कार स्कूल ,शिवालिक शिशु जूनियर हाई स्कूल,ग्रीनवे मॉडर्न स्कूल,माउंट लिटेराजी स्कूल,उदयेश्वर पब्लिक स्कूल,पिंग पोंग सेंटर,पुलिस मॉडर्न स्कूल और जीएमएस पुहाना शामिल थे। इस कार्यक्रम का थीम सप्तरंग था,जो इंद्रधनुष के सात रंगों का प्रतीक है और रचनात्मकता, विविधता और एकता का उत्सव मनाता है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों प्रिंसिपल पूनम श्रीवास्तव,स्कूल इंचार्ज अमिता ओहरी,प्रो वाइस चेयरमैन विकास गोयल और डायरेक्टर पीयूष जैन द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। कक्षा 2 के छात्रों द्वारा प्रस्तुत एक शानदार स्वागत नृत्य ने कार्यक्रम की शुरुआत को जीवंत बना दिया। प्रतियोगिता का मूल्यांकन प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल द्वारा किया गया,जिसमें डॉ.राधिका नागरथ,सुश्री रेखा सिंघल,सुश्री मीनल,सुश्री नेहा मलिक,सुश्री नूपुर अरोड़ा और सुश्री कामिनी भार्गव शामिल थीं। निर्णायकों ने छात्रों की रचनात्मकता,जुनून और समर्पण की सराहना की। प्रतिभागियों ने रंगोली,रोल प्ले,ग्रुप डांस और पेपर क्राफ्ट जैसी सात श्रेणियों में बंटे कार्यक्रम में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभाशाली विजेताओं को सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल पूनम श्रीवास्तव ने सभी निर्णायकों,अतिथियों,स्कूलों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उनकी सराहना की। आगाज़ सप्तरंग 2024-25 उत्साह जनक तालियों के साथ संपन्न हुआ,सभी उपस्थित लोगों पर एक अविस्मरणीय छाप छोड़ी।
बीएएमएस द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों का फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी देहरादून में शैक्षिक भ्रमण
हरिद्वार:  पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज हरिद्वार के बीएएमएस द्वितीय वर्ष के छात्रों ने शनिवार को फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी देहरादून का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान एफएसएल के उपनिदेशक डॉक्टर एम.के.अग्रवाल ने छात्रों को फॉरेंसिक मेडिसिन की विस्तृत जानकारी दी और फॉरेंसिक साइंस में चिकित्सकों की भूमिका एवं दायित्व के महत्व पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों ने एफएसएलकी विभिन्न प्रयोगशालाओं का दौरा किया,जिनमें भौतिक विज्ञान, फॉरेंसिक बैलिस्टिक,रसायन विज्ञान,जैविक विज्ञान,और साइबर सुरक्षा आदि लैब शामिल थीं। इन प्रयोगशालाओं के माध्यम से छात्रों को फॉरेंसिक साइंस के विभिन्न पहलुओं और आधुनिक तकनीकों की जानकारी प्राप्त हुई। इस शैक्षणिक भ्रमण में छात्रों के साथ अगद तंत्र विभाग के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष डॉ.आशीष गोस्वामी,डॉ.(प्रो.)नरेंद्र कुमार और डॉ.नेहा बरुआ भी उपस्थित रहे। डॉ.आशीष ने कहा कि निश्चित ही यह भ्रमण छात्रों के शैक्षिक विकास और व्यावसायि


2.63 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

हरिद्वार:  रानीपुर कोतवाली पुलिस ने स्मैक समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मादक पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत जमालपुर जाने वाले रास्ते पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने आरोपी मोनू कुमार उर्फ मोनू पुत्र रमन कुमार पंडित उर्फ रघु निवासी अलावलपुर माजरा थाना भोराकला जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश  हाल निवासी डेंसो चौक ब्रह्मपुरी रामनगर कॉलोनी थाना सिडकुल को दबोच लिया। तलाशी में उसके कब्जे से 2.63 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा, एएसआई नन्दकिशोर, कांस्टेबल करम सिंह व अजय शामिल रहे।

4 ग्राम स्मैक समेत आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार:  नशा तस्करी रोकने के लिए की जा रही कार्यवाही के तहत लकसर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को स्मैक समेत गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 4ग्राम स्मैक और इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुई है। नशा तस्करी रोकने के लिए गठित पुलिस टीम द्वारा लकसर क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए आरोपी शहजाद पुत्र रशीद निवासी ग्राम खण्डजा कुतुबपुर लक्सर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई कमलकांत रतूड़ी व कांस्टेबल मदन वर्मा शामिल रहे।
केदारनाथ उपचुनाव में हुई उत्तराखंड के विकास की जीत- सुनील सेठी

वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील सेठी ने केदारनाथ सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा की जीत पर मिठाई बांटकर खुशी मनाते हुए मुख्यमंत्री धामी समेत प्रदेश संगठन को बधाई देते हुए इसे भगवान केदारनाथ का भाजपा को आशीर्वाद तथा केदारघाटी की जनता की जीत बताया। सेठी ने कहा कि उत्तराखंड में जनता के लिए जो विकास भाजपा सरकार के शासन में हो रहा है। उसे देखते हुए जनता ने आशा नौटियाल को अपना आशीर्वाद देकर एकबार फिर भाजपा को मजबूत करने का काम किया और प्रधानमंत्री मोदी की रीति नीतियों पर अपना वोट किया। शुभकामनाए देने वालो में भूदेव शर्मा,धर्मपाल प्रजापति,अनिल कोरी,पंकज माटा,राहुल शर्मा,राकेश सिंह,एसएन तिवारी,एसके सैनी,मयंक शर्मा,आनंद सिंह,सचिन अग्रवाल समेत कई कार्यकर्ता शामिल रहे।