गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में संपन्न हुआ उत्तर क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय वॉलीबॉल टूर्नामेंट

Listen to this article


हरिद्वार: गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग में आयोजित पांच दिवसीय उत्तर क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय वॉलीबॉल (पुरुष वर्ग) प्रतियोगिता का समापन समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन विश्वविद्यालय और राज्य का नाम रोशन करते हैं।
उन्होंने कहा कि 9 राज्यों की 90 टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और एक-दूसरे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। साथ ही, सभी टीमों ने अपनी-अपनी संस्कृतियों का भी आदान-प्रदान किया। उन्होंने आयोजकों को इस शांतिपूर्ण और सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. हेमलता के ने कहा कि यह टूर्नामेंट विश्वविद्यालय के लिए गौरव का क्षण है और इससे विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर और ऊंचा होगा। उन्होंने शारीरिक शिक्षा विभाग के सभी सदस्यों को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।
कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने कहा कि गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय छात्र चरित्र निर्माण की एक प्रयोगशाला है और यहां के छात्र देशभक्ति से ओत-प्रोत हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के खेल आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
प्रतियोगिता के निदेशक डॉ. अजय मलिक ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 90 टीमों ने भाग लिया और इनमें से चार टीमें राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करेंगी।
समाचार लिखे जाने तक पहले और दूसरे स्थान के लिए गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के बीच तथा तीसरे और चौथे स्थान के लिए पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ और गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा था।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संचालक डॉ. शिव कुमार चौहान ने विश्वविद्यालय प्रशासन का धन्यवाद किया और कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने में उनका विशेष योगदान रहा है।
इस अवसर पर आयोजन सचिव डॉ. कपिल मिश्रा सहित विश्वविद्यालय के इस अवसर पर आयोजन सचिवडा.कपिल.मिश्रा,प्रो.ब्रह्मदेव,  प्रो.सुरेखाराणा,प्रो.मृदुला जोशी,प्रो.मुदिता अग्निहोत्री,डा.मंजुषाकौशिक,डा.सुगन्धा,डा.राजुल भारद्वाज,डा.पंकज कौशिक,डा बिजेन्द्र शास्त्री,डा.योगेश शास्त्री,डा.विपुल शर्मा,डा.मयंक अग्रवाल,डा.विपिन शर्मा,अनुज,दुष्यन्त राणा,शशिकांत शर्मा,सुनील कुमार,कुलदीप,ओमेन्द्र,विरेन्द्र,कुलभूषण शर्मा,विकास कुमार ,नीरज कुमार,नीरज भट्ट,हेमन्त सिंह नेगी,सुशील रौतेला,मुकेश कपिल आदि अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।