क्राइम: हत्या का सनसनीखेज मामला: रुपयों के लिए दोस्त ने की हत्या

Listen to this article

हत्या के बाद  शव को नदी में फेंका


हरिद्वार: शहर में एक सनसनीखेज हत्याकांड का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा अभी भी फरार है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक हनी से लाखों रुपये उधार लेने वाले नीरज शुक्ला ने ही अपनी उधारी वापस पाने के लिए हनी की हत्या की साजिश रची थी।
पुलिस के अनुसार, नीरज शुक्ला ने अपने साथी नागेंद्र के साथ मिलकर हनी की हत्या की योजना बनाई। दोनों ने हनी का विश्वास जीतकर उसकी बैंक डिटेल्स और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की। इसके बाद दोनों ने हनी को तांत्रिक के पास ले जाने के बहाने हरिद्वार बुलाया और नशे की हालत में उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने हत्या के बाद हनी के शव को नदी में फेंक दिया और उसके पैसे और बाइक लेकर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपी नीरज को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से मृतक के खाते से निकाले गए 104000 रुपये बरामद किए हैं। पुलिस अभी भी दूसरे आरोपी नागेंद्र की तलाश में जुटी है।
क्या है पूरा मामला?
नीरज शुक्ला ने हनी से लाखों रुपये उधार लिए थे। हनी बार-बार पैसे मांगने पर भी पैसे वापस नहीं कर रहा था। इसी बात से खफा होकर नीरज ने हनी की हत्या करने की योजना बनाई।
नीरज और नागेंद्र ने हनी को तांत्रिक के पास ले जाने के बहाने हरिद्वार बुलाया। रात को जब हनी को पूरा नशा हो गया, तब दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने हनी के शव को नदी में फेंक दिया और उसके पैसे और बाइक लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
पुलिस ने हत्या की इस वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी नीरज को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने नीरज के पास से मृतक के खाते से निकाले गए 104000 रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने मृतक के खाते में मौजूद लगभग 800000 रुपये को भी फ्रीज करवा दिया है। पुलिस अभी भी दूसरे आरोपी नागेंद्र की तलाश में जुटी है।