खास खबर:  हरिद्वार में सबजूनियर बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आगाज, खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल

Listen to this article


हरिद्वार: जिले में खेलों को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए छठे उत्तराखंड स्टेट सबजूनियर अंडर 14 आयु वर्ग के बास्केटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक नगर पंकज गैरोला ने भेल सेक्टर 1 के रामलीला ग्राउंड में किया।
खेल से जुड़ें, देश का नाम रोशन करें: उद्घाटन समारोह में बोलते हुए पुलिस अधीक्षक पंकज गैरोला ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल केवल शारीरिक विकास ही नहीं बल्कि मानसिक विकास के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के खिलाड़ी देश स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं और आने वाले समय में भी और बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
खेलो इंडिया मिशन को मिल रहा है बल: हरिद्वार बास्केटबॉल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ललित नैय्यर ने कहा कि प्रधानमंत्री के खेलो इंडिया मिशन को राज्य में काफी जोर दिया जा रहा है और इसका सीधा लाभ खिलाड़ियों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में उत्तराखंड के खिलाड़ी देश के खेल जगत में अहम भूमिका निभाएंगे।
खिलाड़ी उदयमान योजना का सकारात्मक प्रभाव: उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शुरू की गई खिलाड़ी उदयमान योजना और खेल महाकुंभ जैसे कार्यक्रमों से राज्य में खेलों को काफी बढ़ावा मिला है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार के खिलाड़ी भी इन कार्यक्रमों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
प्रतियोगिता का स्वरूप: यह प्रतियोगिता 6, 7 और 8 तारीख तक चलेगी। इस प्रतियोगिता में राज्य की 22 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता में विजेता रहने वाली टीम हैदराबाद में होने वाले अंडर 14 आयु वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी।
पहले दिन के रोमांचक मुकाबले: पहले दिन हुए मुकाबले में बालक वर्ग में हरिद्वार ने उधमसिंह नगर को 45-10 से और पौड़ी ने ऋषिकेश को 45-15 से हराया। वहीं, बालिका वर्ग में देहरादून ने उधमसिंह नगर को 48-27 से और नैनीताल ने मसूरी को 31-18 से मात दी।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति: इस कार्यक्रम में भेल प्रशासक संजय पवार, उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव मनदीप ग्रेवाल सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।