हरिद्वार: जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने आज नमामि गंगे घाट पर पहुंचकर आर्य समाज की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित 5100 कुंडीय राष्ट्रभृत महायज्ञ में हिस्सा लिया। इस ऐतिहासिक अवसर पर उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को बधाई दी और आर्य समाज के योगदान को याद किया।
महायज्ञ में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। धार्मिक अनुष्ठानों के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि आर्य समाज ने समाज सुधार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने युवाओं से आर्य समाज के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया।
2024-12-12