विविधता में एकता पर जोर देते हुए हरिद्वार में संवाद कार्यक्रम

Listen to this article


हरिद्वार: हरिद्वार में 15 दिसंबर को सैनी आश्रम में विविधता में एकता पर एक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में विभिन्न धर्मों के लोग एक साथ आकर सामाजिक सद्भाव पर चर्चा करेंगे।
आकाश ऋतुराज भारतीय ने बताया कि देश में बढ़ती हिंसा और नफरत के माहौल में इस तरह के कार्यक्रमों की अत्यंत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भारत की ताकत उसकी विविधता में है और इसे बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा और अन्य सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।