खास खबर:  हाथियों के उत्पात से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Listen to this article

स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में बड़ी संख्या में ग्रामीण  हुए शामिल

हरिद्वार जनपद के ग्रामीणों ने वन्य जीवों, खासकर हाथियों के लगातार बढ़ते उत्पात के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वन विभाग की लापरवाही के कारण हाथी लगातार गांवों में घुसकर फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। बहादुरपुर जट्ट, कटारपुर, गाड़ोवाली, बिशनपुर, रानीमरा, पंजनहेड़ी, अजीतपुर आदि गांवों के किसानों का कहना है कि हाथियों ने उनकी पूरी फसल बर्बाद कर दी है।
समाजसेवी नवनीत शर्मा ने कहा कि किसानों की मेहनत पर पानी फिर रहा है और सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने मांग की कि जंगली जानवरों को रोकने के लिए प्रभावी उपाय किए जाएं।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा किसान मोर्चा धर्मेंद्र सिंह चौहान ने भी इस मुद्दे पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हाथियों से हुए नुकसान का मुआवजा मिलने में भी काफी देरी हो रही है। उन्होंने मांग की कि मुआवजे की प्रक्रिया को सरल बनाया जाए और पटवारी द्वारा मांगी जाने वाली रिपोर्ट को खत्म किया जाए।
ग्रामीणों ने डिप्टी रेंजर गजेंद्र सिंह को एक ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगें रखी हैं। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की अपील की है।