: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पिरानकलियर हरिद्वार में आज अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया गया। मेले में कौशल विकास विभाग के अपर निदेशक श्री अनिल कुमार त्रिपाठी मुख्य अतिथि रहे।
मेले का शुभारम्भ अपर निदेशक श्री अनिल कुमार त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके कि वक्ताओं द्वारा अप्रेन्टिसशिप एक्ट 1961 एवं National Apprenticeship Promotional Scheme (NAPS) की विशेषताओं तथा इस से अभ्यर्थियों को होने वाले लाभों को विस्तारपूर्वक बताया गया।
मेले में हीरो मोटर कार्प, करबी, जुबिलेंट, बीएचईएल, ल्यूमिनस, हैलोनिक्स, शिवम् ऑटो आदि सहित 19 औद्योगिक प्रतिष्ठानों ने भाग लिया। 10वीं, 12वीं, आईटीआई (फिटर, वेल्डर, विद्युतकार, टर्नर, मशीनिष्ट), डिप्लोमा (मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल) आदि के लगभग 70 प्रशिक्षार्थियों का साक्षात्कार किया गया।
इस मेले का मुख्य उद्देश्य युवाओं को औद्योगिक कौशल प्रदान करना और उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना था।
अंत में, प्रधानाचार्य, आईटीआई पिरानकलियर हरिद्वार द्वारा मेले में भाग लेने वाले अतिथियों एवं कंपनियों के प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया गया।
2025-02-14