राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला के प्राचार्य ने सौपा विधायक मदन कौशिक को ज्ञापन

Listen to this article

महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग की

हरिद्वार: राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला के प्राचार्य प्रोफेसर संजीव मेहरोत्रा ने नगर विधायक मदन कौशिक से मुलाकात कर महाविद्यालय के भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराए जाने के लिए ज्ञापन दिया। मुलाकात के दौरान प्राचार्य प्रोफेसर संजीव मेहरोत्रा स्थाई भवन उपलब्ध नहीं होने के कारण आ रही समस्याओं से भी विधायक मदन कौशिक को अवगत कराया। विधायक मदन कौशिक ने भवन निर्माण हेतू चिन्हित भूमि शीघ्र भूमि महाविद्यालय को निःशल्क उपलब्ध कराए जाने का भरोसा दिलाया। मदन कौशिक ने कहा कि इस संबंध में जल्द ही अधिकारियों के साथ बैठक कर महाविद्यालय को भूमि आवंटन के लिए निर्देशित करेंगे। नगर विधायक मदन कौशिक ने महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या, अन्य मुलभूत आवश्यकताओं एवं सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डा.युवराज एवं आदित्य गौड़ भी मौजूद रहे।