हरिद्वार: राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर, बीएचईएल हरिद्वार में 4 से 17 मार्च तक आयोजित सुरक्षा पखवाड़े का समापन एक भव्य समारोह के साथ हुआ। इस वर्ष के सुरक्षा पखवाड़े का मुख्य विषय “सुरक्षा और स्वास्थ्य – विकसित भारत के लिए अत्यावश्यक” था।
समारोह का शुभारंभ बीएचईएल हरिद्वार के महाप्रबंधक एवं प्रमुख श्री रंजन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। रंजन कुमार ने अपने संबोधन में सुरक्षा और स्वास्थ्य के महत्व पर जोर दिया और दैनिक जीवन में भी सुरक्षा नियमों का पालन करने का आह्वान किया।
महाप्रबंधक जे.के. पुंडीर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्षेत्र में सुरक्षा के प्रति सजग रहने की आवश्यकता बताई। सुरक्षा अधिकारियों ने अपनी-अपनी इकाइयों में सुरक्षा और पर्यावरण से संबंधित कार्यों की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। पिछले 7 वर्षों में बीएचईएल हरिद्वार में कर्मचारियों की सक्रियता के कारण कोई भी जीवन क्षति नहीं हुई है और दुर्घटनाओं की गंभीरता में भी कमी आई है।
सुरक्षा पखवाड़े के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। समारोह में महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बीएचईएल हरिद्वार ने वसंतोत्सव और फ्लावर शो में जीते पुरस्कार
हरिद्वार: बीएचईएल हरिद्वार ने राजभवन, देहरादून में आयोजित “वसंतोत्सव-2025” और बीईजी, रुड़की में आयोजित फ्लावर शो में कुल 54 पुरस्कार जीते हैं। इनमें से 10 पुरस्कार बीएचईएल ने वसंतोत्सव में और 44 पुरस्कार फ्लावर शो में प्राप्त किए हैं।
* पुरस्कारों का विवरण:
* वसंतोत्सव-2025 में बीएचईएल हरिद्वार ने विभिन्न श्रेणियों में 2 प्रथम, 4 द्वितीय और 6 तृतीय पुरस्कार जीते।
* फ्लावर शो में संस्थान ने विभिन्न श्रेणियों में 14 प्रथम, 14 द्वितीय और 14 तृतीय पुरस्कार जीते। इसके साथ ही, गार्डन कैटेगरी और यूनिट कट फ्लावर कैटेगरी की शील्ड भी अपने नाम की।
* बीएचईएल हरिद्वार के महाप्रबंधक एवं प्रमुख रंजन कुमार ने,इन प्रतियोगिताओं में बीएचईएल का प्रतिनिधित्व करने वाली,नगर प्रशासन विभाग की टीमों को सम्मानित किया।
* रंजन कुमार ने विजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि बीएचईएल हरिद्वार के कर्मचारियों ने हमेशा,हर मंच पर संस्थान का गौरव बढ़ाया है।
* इस अवसर पर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अगस्टिन खाखा,नगर प्रशासक एवं सम्पदा अधिकारी संजय पंवार,नगर प्रशासन विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बागवानी विभाग के माली आदि उपस्थित थे।