हरिद्वार: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रेमेंद्र डोभाल ने सात उपनिरीक्षकों (सब-इंस्पेक्टर्स) के कार्यक्षेत्र में बड़ा बदलाव किया है। शनिवार रात को एसएसपी ने इन तबादलों के आदेश जारी किए।
तबादला सूची में शामिल उपनिरीक्षक और उनकी नई जिम्मेदारियां:
* उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार: श्यामपुर चौकी प्रभारी से हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया है।
* उपनिरीक्षक सुदामा सिरोही: रानीपुर थाने की रानीपुर चौकी प्रभारी से चौकी चमनपुरी, थाना रानीपुर में तैनात किए गए हैं।
* उपनिरीक्षक अशोक सिरसवाल: रानीपुर थाने की सावनपुर चौकी प्रभारी से हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया है।
* उपनिरीक्षक देवेन्द्र तोमर: कोतवाली थाने की चाँदनी चौक चौकी प्रभारी से प्रभारी चौकी बाजार, थाना कोतवाली नियुक्त किए गए हैं।
* उपनिरीक्षक संदीप मोहन: कनखल थाने की तेलीवाला चौकी प्रभारी से प्रभारी चौकी कांगड़ी, थाना कनखल का जिम्मा सौंपा गया है।
* उपनिरीक्षक अंकुर आर्य: पुलिस लाइन से पुलिस लाइन में ही बने रहेंगे।
* उपनिरीक्षक योगेश कुमार: बहादराबाद थाने की सलेमपुर चौकी प्रभारी से चौकी कांगड़ी, थाना बहादराबाद में स्थानांतरित किए गए हैं।