हरिद्वार की जानी-मानी ज्योतिषाचार्य सपना श्री को 5 जुलाई को दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित 27वें मिस्टिक इंडिया हेल्थ कॉन्क्लेव में ज्योतिष के क्षेत्र में वेलनेस एक्सीलेंस अवार्ड 2025 और भारत निर्माण अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान विकसित भारत की दिशा में ज्योतिष के क्षेत्र में उनके विशिष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया।
इस कॉन्क्लेव में देश भर से विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया, जिसमें उत्तराखंड से एकमात्र अवार्ड पाने वाली सपना श्री पहली महिला बनी हैं। हरिद्वार स्थित पं. ज्वाला प्रसाद एंड संस के डायरेक्टर पंडित अश्विन कौशिक ने इस उपलब्धि को अपनी कंपनी और सपना श्री दोनों के लिए गर्व का क्षण बताया।
सपना श्री को इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए प्रेस क्लब के अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, एनयूजेआई के जिला महामंत्री डॉ. शिवा अग्रवाल, टीवी 100 के ब्यूरो चीफ राहुल वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार सुनील पाल, मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय चोपड़ा, भाजपा पार्षद भूपेंद्र कुमार, और वरिष्ठ पत्रकार आशीष मिश्रा सहित समाज के विभिन्न वर्गों से शुभकामनाएँ मिल रही हैं।
2025-07-06