नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त भूपतवाला मुखिया गली स्थित आश्रम में काम करने वाला नौकर आश्रम के संत का तीन लाख रुपये और स्कूटी लेकर फरार हो गया। तहरीर मिलने के बाद नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी नौकर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि फरार नौकर मूलरूप से नेपाल का रहने वाला है। जिसका पासपोर्ट पुलिस को मिला है। कोतवाली प्रभारी राजेश शाह के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मुखिया गली भूपतवाला तुलसी दास धाम आश्रम निवासी संत तुलसी दास शिष्य रामज्ञान दास ने शिकायत कर बताया कि वह पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे हैं। जिस कारण उन्होंने कामकाज के लिए बीते 24 अप्रैल को एक युवक विश्वेश्वर पांड्या पुत्र तोलाकांत पांड्या को रखा था, जो मूलरूप से नेपाल का निवासी है। आरोप है कि 3 मई को संत पास के ही पंजाब नेशनल बैंक से 3 लाख रुपये निकालकर लाए थे। रुपये निकालने नौकर विश्वेश्वर भी साथ गया था। संत ने रुपये कमरे में रख दिए और किसी काम से रसोई में गया। आरोप है कि तभी विश्वेश्वर बाजार जाने की बात कहकर आश्रम से चला गया। जब संत कमरे में पहुंचे तो देखा कि नगदी गायब है। आरोप है कि नौकर विश्वेश्वर तीन लाख रुपये और स्कूटी लेकर फरार हो गया। एक बार संत की मोबाइल पर नौकर से बातचीत भी हुई। जिसमें उसने कहा था कि वह वापस आ जाएगा, लेकिन नौकर वापस नहीं आया। बाद मै संत ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली प्रभारी के अनुसार मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी नौकर की तलाश की जा रही है। संत ने नौकर का पासपोर्ट भी पुलिस को दिया है। जिसमें नेपाल का पता लिखा हुआ है।
2021-06-11