जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने बृहस्पतिवार को जिला प्रशासन, हरिद्वार द्वारा आयोजित फेस बुक लाइव के माध्यम से ’’चैम्पियन आॅफ चेंज ’’ कार्यक्रम की चैथी कड़ी में टीम ब्लड वाॅलंटियर्स की सेवाओं पर प्रकाश डालते हुये कहा कि कोविड के दौरान ही नहीं, बल्कि सामान्य दिनों में भी टीम ब्लड वाॅलेंटियर्स ने सराहनीय कार्य किया। उन्होंने बताया कि कोविड के दौरान संस्था ने ब्लड डोनेशन के अलावा आॅक्सीजन फ्लोमीटर और आॅक्सीजन मास्क निःशुल्क उपलब्ध कराये, प्लाज्मा उपलब्ध कराने में योगदान दिया, रक्तदान शिविरों का आयोजन किया, आॅक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध कराने के साथ ही अनेक सराहनीय कार्य किये। जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी ने टीम ब्लड वाॅलंटियर्स का आभार जताया। उन्होंने कहा कि निःस्वार्थ भाव से विभिन्न सेवायें उपलब्ध कराने की वजह से हम इन्हें चैम्पियन आॅफ चेंज के रूप में देखते हैं। फेसबुक लाइव के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित ’’चैम्पियन आॅफ चेंज’’ अनिल अरोड़ा, टीम ब्लड वाॅलंटियर्स हरिद्वार ने संस्था के कार्यों के बारे में बताया कि हमारा प्रयास हर हमेशा यह रहता है कि ब्लड बैंक में सदा इतना ब्लड रहे कि आवश्यकता पड़ने पर हम जरूरतमंदों को ब्लड उपलब्ध करा सकें। उन्होंने बताया कि कोविड महामारी के दौरान हमें प्रतिदिन लगभग 1800 से अधिक काॅल प्राप्त हुईं। उन्होंने आगे बताया कि संस्था ने लगभग 410 मरीजों को आॅक्सीजन फ्लोमीटर और आॅक्सीजन मास्क निशुल्क उपलब्ध कराए। ब्लड वाॅलंटियर्स हरिद्वार द्वारा विभिन्न रक्तदान शिविर आयोजित कर 732 यूनिट रक्तदान एम्स ऋषिकेश, हिमालयन हाॅस्पिटल एवं जिला सरकारी रक्तकोष हरिद्वार के माध्यम से एकत्र किया गया। विभिन्न संस्थाओं,व्यक्तियों के सहयोग से सिलेंडर एकत्र कर श्यामपुर कांगड़ी स्थित ध्ररुव चेरिटेबल अस्पताल प्रारम्भ कराया। ’’चैम्पियन आॅफ चेंज ’’ कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शेखर सतीजा हरिद्वार ने बोलते हुये कहा कि हमारी संस्था ने 150 मरीजों के लिए हरिद्वार, देहरादून, ऋषिकेश में प्लाज्मा उपलब्ध कराया, 6000 प्लेट भोजन कोविड मरीजो,परिजनों को होम डिलीवरी के माध्यम से उपलब्ध कराया गया। जिलाधिकारी ने टीम ब्लड वाॅलेंटियर्स की सेवाओं की प्रशंसा करते हुये कहा कि आपने महामारी के समय जो मदद की है, वह लोगों को प्रोत्साहित करने के साथ ही प्रेरणा भी देता है। इस मौके पर सी0 रविशंकर ने टोकन आॅफ रिस्पेक्ट के रूप में अतिथियों- अनिल अरोड़ा एवं शेखर सतीजा ब्लड वाॅलंटियर्स हरिद्वार को कोरोना वाॅरियर्स की एवं हरकीपैड़ी की तस्वीर तथा अपने हस्ताक्षर से युक्त मग भेंट किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी, एन0जी0ओ0 नरेन्द्र यादव, प्लान इण्डिया के प्रतिनिधि रामकुमार, पिरामल फाउण्डेशन नीति आयोग के निशान्त उपस्थित थे।
2021-06-24