चुनाव ड्यूटी से गायब रहने पर महिला प्रधानाचार्य के खिलाफ कोतवाली रानीपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया है। रानीपुर कोतवाली में चार दिन पूर्व भी दो शिक्षकों के खिलाफ इसी संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया था। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राकेश मोहन राणा ने कोतवाली रानीपुर में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि विधानसभा सीट भगवानपुर में राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज भलस्वागाज, भगवानपुर की प्रधानाचार्य सरिता कटियार की ड्यूटी पीठासीन अधिकारी के रूप में की गई थी। बताया कि उन्हें सामग्री वितरण, ईवीएम प्रशिक्षण के लिए भेल कन्वेंशन में पहुंचना था, लेकिन वह नहीं पहुंची। उनसे मोबाइल फोन पर संपर्क साधा गया, जिस पर भी उन्होंने संपर्क करना उचित नहीं समझा। आरोप है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा का उल्लंघन किया है। कोतवाली रानीपुर प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
2022-02-13