सैन्य कर्मी ने कांग्रेसी नेता और उसकी मां के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। थाना श्यामपुर पुलिस ने सैन्यकर्मी से भूखंड बेचने के नाम पर साढ़े दस लाख की ठगी करने वाले कांग्रेसी नेता और उसकी मां के खिलाफ धोखाधड़ी समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार ऋषिकेश के बीईजी कैंप मार्ग प्रतीतनगर रायवाला निवासी मलकीत सिंह ने डीजीपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह मौजूदा वक्त में नार्थ सिक्किम खोकलाम में पैराशूट रेजीमेंट में सूबेदार के पद पर तैनात है। वह मूल रूप से दूधला दयाल वाला श्यामपुर का निवासी है। उसके गांव के कुछ लोग उसके पास आए, जिन्होंने जानकारी दी कि गैंडीखाता में मुख्य राजमार्ग पर कुछ भूमि है, जिस पर दुकानें बनाई जा सकती हैं। वर्ष 2016 में कांग्रेस नेता गुरजीत सिंह लहरी, उसकी मां कुलवंत कौर उसके एक रिश्तेदार के साथ उसके घर आए, जिससे साढ़े 19 लाख रुपये में सौदा तय हो गया। आरोप है कि धीरे-धीरे सैन्यकर्मी कुल साढ़े दस लाख की रकम मां-बेटे को दे दी और उसके नाम रजिस्ट्री कर दी गई। तय हुआ कि शेष रकम दाखिल खारिज होने पर दे दी जाएगी, लेकिन जब दाखिल खारिज के लिए आवेदन किया तब सामने आया कि मां-बेटे ने पहले ही भूमि बेच चुके हैं। आरोप है कि जब सैन्यकर्मी ने कांग्रेस नेता से अपनी रकम वापस देने की मांग की तो उसने परिवार समेत हत्या करवा देने की धमकी दी। एसओ श्यामपुर अनिल चौहान ने बताया कि इस संबंध में मां-बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।