आगमी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की दावेदारी मजबूत– रावत
हरिद्वार: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा की आगमी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की दावेदारी मजबूत है। हम और हमारी दावेदारी बाद में आती है। सबसे पहले कांग्रेस पार्टी है। हम फिलहाल कांग्रेस पार्टी की दवेदारी को मजबूत करने में जुटे है। यह बातें पूर्व सीएम हरीश रावत ने हरिद्वार में आयोजित सदस्यता ग्रहण समारोह कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहीं।
उपनगरी ज्वालापुर के निजी बैंकेट हॉल में कांग्रेस सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और पूर्व सीएम हरीश रावत ने करीब 400 से अधिक लोगों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व सीएम ने कहा की नफरतों की ताकतें हमेशा हारी है। मुहब्बत और प्रेम की ताकतें हमेशा जीती है। यह सनातन धर्म, गांधी, अम्बेडकर, नेहरू की धरती है। यहां नफरत के लिए कोई स्थान नहीं है। हम सर्वधर्म समभाव, वासुदेव कुटुंबकूम के सिद्धांत पर चलने वाले लोग है। सबको जोड़ कर चलते है। इस तरह के कार्यक्रमों से आगमी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ी मजबूती मिलेगी। हमनें हरिद्वार को स्थाई काम देकर हरिद्वार के लोगों को सुविधाएं दी है। जबकि बीजेपी के सांसदों और विधायकों ने सिर्फ अपने और अपनों के लिए काम किया है। यहीं परिपाटी आज बीजेपी की सत्ता में पूरे देश में है। जबकि कांग्रेस बिना किसी दुर्भावनाओं के काम करती है। जिसका लाभ हर व्यक्ति उठाता है। यहीं कांग्रेस की सोच है। पिछले नौ सालों में देश को झूठे भाषण और झूठे आंकड़ों के अलावा कुछ नहीं मिला। वहीं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा की आने वाला समय कांग्रेस का है। कांग्रेस ही भारत में खुशहाली लाने का काम करती है। यह बातें जनता भी समझ चुकी है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत मिलेगी। वही ज्वालापुर विधानसभा के कांग्रेस विधायक रवि बहादुर ने कहा ऐसे कार्यक्रम हम हर विधानसभा में करेंगे और जिन लोगों ने कांग्रेस ज्वाइन की है वह सभी युवा देश के भविष्य है और आने वाले समय में इनमें से कोई पार्षद होगा कोई जिला पंचायत सदस्य होगा कोई विधायक होगा कोई सांसद होगा। समारोह के दौरान विधायक फुरकान अली, रवि बहादुर, मेयर अनिता शर्मा, नईम कुरैशी, अशोक शर्मा, किरण पाल वाल्मीकि, अनिल भास्कर, संजय अग्रवाल, इरशाद अली, हिमांशु बहुगुणा, विभाष मिश्रा, राजवीर चौहान, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।