शिविर का जिला जज ने किया शुभारम्भ
हरिद्वार: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आज मुण्डलाना विकासखण्ड नारसन, तहसील रूड़की में स्थित किसान इंटर कालेज में बहुद्देशीय विधिक साक्षरता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आम जनता के लिए आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला जज प्रशांत जोशी ने प्रतिभाग किया। जिला जज श्री जोशी ने अपने सम्बोधन में आम जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य विधिक जागरूकता के साथ साथ केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालितजन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। जिला विधिक प्राधिकरण,एक ऐसा मद है,प्रशासन,स्वास्थ्य,उद्यान विभाग,पशुपालन,बाल विकास,आंगन वाड़ी,कृषि विभाग,समाज कल्याण क्या करता है। जनपद के सारे विभागों से एक समनव्य स्थापित करते है जिन्हें एक मंच पर लाया जाता है जिससे आम जनता तथा अल्पसंख्यको राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन सभी लोगों को सुलभ योजनाएं बताने तथा उन योजनाओं को पूरा करने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए होते की आप अपने कानूनों को जाने अपने अधिकार को जाने जिसकी जानकारी एक मंच से मिल सके। इसमें हमारा उद्देश्य जन सेवा है। उन्होने कहा कि जिस किसी भी कोई समस्या हो चाहे वह महिला एवं बच्चों को कोई भी जानकारी किसी भी विभाग से चाहिए हमारा कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आकर अपनी समस्या का समाधान करवा सकते है। हम आपकी अधिक से अधिक मदद करने को तत्पर रहेंगे। कार्यकम की प्रस्तुति करने वाली आरजू सादिका,शमा परवीन,मंतशा को प्रशस्ति पत्र दिए गये। जिला बाल संरक्षण अधिकारी जिला अल्पसंख्यक अधिकारी अविनाश भदौरिया द्वारा मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना एवं मुख्य मंत्री हुनर योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। तत्पश्चात जिला जज प्रशांत जोशी द्वारा सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा उनसे उनके विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली। इससे पूर्व अपर जिलाधिकारी पी.एल.शाह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा आंगनबाड़ी,सुकन्या धन योजना,पेंशन योजन ा,लघु उद्योग,नंदा गौरी योजना,मुख्यमंत्री महिला पोषण योजना,मातृत्त्व योजना,बालिका प्रोत्साहन योजना में लगाये जाने वाले दस्तावेजों तथा ऑन लाईन आवेदन करने करने की जानकारी दी। कार्याकम में स्कूली बच्चों द्वारा लघु नाटक,सांस्कृतिक कार्यकम नशामुक्ति एवं देशभक्ति के गीत की प्रस्तुति दी। मंच का सफल संचालन एडवोकेट रमन सैनी द्वारा किया गया।कार्यकम में सचिव जिला विधिक प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर, परियोजना निदेशक के.एन.तिवारी,पुलिस अधीक्षक पंकज गैरोला,मुख्य चिकित्साधिकारी आर.के.सिंह, उपजिलाधिकारी प्रेम लाल,बाल संरक्षण अधिकारी अविनाश भदौरिया,डीपीओ सुलेखा सहगल आदि उपस्थित थी ।