हरिद्वार: 3 साल की बच्ची का अपहरण करने वाले आरोपी को कनखल पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
पत्नी के छोड़ने से था नाराज
आरोपी बब्बू की पत्नी 6 महीने पहले उसे छोड़कर चली गई थी। बब्बू इसके पीछे की वजह बच्ची की मां को मानता था।
बच्ची की मां ने कराई थी शादी
दरअसल, बच्ची की मां ने ही 6 महीने पहले अपनी परिचित महिला के साथ बब्बू का विवाह कराने में बिचौलिये की भूमिका निभाई थी।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
कनखल क्षेत्र की रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि शाम को उनके घर परिचित बब्बू आया था। बातों बातों में वह उनकी 3 साल की बेटी को चॉकलेट व नमकीन दिलाने के बहाने घर से बाहर ले गया। लेकिन वापस नहीं लौटा। महिला ने बताया कि बब्बू का मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ आ रहा है।
पुलिस ने शुरू की तलाश
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने एसपी सिटी पंकज गैरोला और सीओ सिटी जूही मनराल को पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी देते हुए बच्ची को जल्द से जल्द बरामद करने के निर्देश दिए।
सीसीटीवी से मिला सुराग
पुलिस टीम ने बच्ची की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू की। आरोपी का मोबाइल स्विच ऑफ होने से उसकी लोकेशन का पता चल पाना मुश्किल हो रहा था। पुलिस टीम ने पीड़िता के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। जिसमें आरोपी बच्ची को लेकर ई-रिक्शा से जाता नजर आया।
गाजियाबाद से हुई गिरफ्तारी
पुलिस सीसीटीवी कैमरों के जरिए मिल रही फुटेज का पीछा करते हुए हरिद्वार बस अड्डे पहुंची। वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी बच्ची को लेकर दिल्ली की बस में सवार होता दिखा। पुलिस टीम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का पीछा करते हुए गाजियाबाद पहुंची और आरोपी को रेलवे स्टेशन के पास से दबोच लिया।
शराब पीने की आदत से परेशान थी पत्नी
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बब्बू बताया। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि बब्बू अविवाहित था। 6 महीने पहले बच्ची की मां ने उसकी शादी अपनी परिचित से कराई थी। लेकिन बब्बू की शराब पीने की आदत और मारपीट से परेशान होकर उसकी पत्नी उसे छोड़ कर चली गई थी।
बच्ची की मां को सिखाना चाहता था सबक
पत्नी के जाने की वजह बब्बू, बच्ची की मां को मानता था और उससे रंजिश रखने लगा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कई बार कहासुनी भी हो चुकी थी। इसलिए आरोपी ने बच्ची की मां को सबक सिखाने के लिए अपहरण की वारदात को अंजाम दिया।