संक्षिप्त समाचार: हरिद्वार और देहरादून के ताजा संक्षिप्त समाचार

Listen to this article

पेंशनर्स ने की 17 दिसंबर को राष्ट्रीय पेंशनर्स दिवस आयोजित करने की मांग

​गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन (GPWO) ने उत्तराखंड शासन से प्रतिवर्ष 17 दिसंबर को राष्ट्रीय पेंशनर्स दिवस आयोजित करने की मांग की है। GPWO के महामंत्री जे.पी. चाहर ने अपर मुख्य सचिव, वित्त को पत्र भेजकर शीघ्र शासनादेश जारी करने का आग्रह किया है। उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश में पिछले 10 वर्षों से यह दिवस मनाया जा रहा है, जहां जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पेंशनर्स की समस्याओं का मौके पर निस्तारण होता है। GPWO ने चेतावनी दी है कि यदि शासन कार्यवाही नहीं करता है तो पेंशनर्स अपने बलबूते यह आयोजन करेंगे।

शांतिकुंज अधिष्ठात्री श्रद्धेया शैलदीदी का 73वाँ जन्मदिन आध्यात्मिक गरिमा के साथ मनाया

​गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में गीता जयंती के अवसर पर संस्था की अधिष्ठात्री श्रद्धेया शैलदीदी का 73वाँ जन्मदिन सादगी और आध्यात्मिक वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप महायज्ञ से हुआ, जिसमें शांतिकुंज और देवसंस्कृति विवि परिवार के साधकों ने उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए यज्ञाहुतियाँ समर्पित कीं। अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रतिनिधि डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने उन्हें मंगल-तिलक और शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर उनके जीवन मूल्यों जैसे निःस्वार्थ सेवा, अनुशासन और प्रेम के प्रसार को याद किया गया।

पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा ने किया निर्माण कार्यों का शुभारंभ

​नगर पालिका शिवालिकनगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने वार्ड 5 न्यू शिवालिक नगर में कई निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया। इनमें श्याम चिन्ह, अटल वाटिका से लेकर रानीपुर रपटे तक मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण और ब्लॉक सी व एफ की आंतरिक सड़कों का निर्माण शामिल है। विधायक आदेश चौहान भी इस अवसर पर मौजूद रहे। पालिका अध्यक्ष ने क्षेत्रवासियों से विकास कार्यों में सहयोग की अपील की।

डीएम ने किया 21वीं प्रादेशिक जनपदीय वाहिनी पुलिस बॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

पुलिस लाइन रोशनाबाद में 4 दिवसीय 21वीं प्रादेशिक जनपदीय वाहिनी पुलिस वॉलीबॉल, सेपक टाकरा प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया। उद्घाटन के बाद जनपद वाहिनी टीमों ने मार्च पास्ट कर सलामी दी। जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों को सच्ची खेल भावना से हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस प्रतियोगिता में 16 वॉलीबॉल टीमें और 10 सेपक टाकरा टीमें भाग ले रही हैं।

संपत्ति के लालच में बेटे ने ही रची थी पिता की हत्या की साजिश

थाना बहादराबाद, कोतवाली रानीपुर और सीआईयू की संयुक्त टीम ने रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी भगवान सिंह की हत्या के मामले का खुलासा किया है। मृतक के बेटे यशपाल सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यशपाल ने करोड़ों की संपत्ति हड़पने के लिए अपने साथियों ललित मोहन उर्फ राजन और शेखर के साथ मिलकर पिता की हत्या की साजिश रची थी। राजन ने तमंचे से गोली मारकर हत्या को अंजाम दिया था।

अर्द्धकुंभ को कुंभ की तर्ज पर आयोजित करने से होगा सनातन का पुर्नजागरण

श्रीपंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद महाराज ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की वर्ष 2027 में होने वाले अर्द्धकुंभ को कुंभ मेले की तर्ज पर कराने की घोषणा का स्वागत किया है। भूपतवाला स्थित अखंड दयाधाम में आयोजित संत समागम में उन्होंने कहा कि इससे हरिद्वार के अर्द्धकुंभ का प्राचीन वैभव लौटेगा और सनातन धर्म का पुनर्जागरण होगा।

‘सरकार जनता के द्वार’: डीएम ने सुनी जनसमस्याएं; अधिकतर समस्याओं का मौके पर निस्तारण

देहरादून के विकासखंड डोईवाला के ग्राम इठारना में जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में 200 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकतर का मौके पर निस्तारण किया गया। शिविर का उद्देश्य दूरस्थ क्षेत्रों में आमजन को सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना था। विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाए, जिसमें 35 से अधिक विभागों ने भाग लिया और पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया।

जागेश्वर धाम के लिए 27 वरिष्ठ तीर्थयात्रियों का पहला दल रवाना

पं. दीन दयाल मातृ पितृ तीर्थाटन योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के 27 तीर्थयात्रियों का पहला दल देहरादून से जागेश्वर धाम अल्मोड़ा के लिए रवाना हुआ। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दल चार दिसंबर को वापस देहरादून पहुंचेगा।

निर्धन कन्याओं के विवाह संस्कार में अपने बेटे का विवाह करना मुख्यमंत्री का प्रेरणादायी कदम

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 21 निर्धन कन्याओं का विवाह संस्कार कराया और इसी समारोह में अपने बेटे का विवाह कर समाज को प्रेरणा दी। इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी, योगगुरु बाबा रामदेव, अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि और बागेश्वर धाम के परमाध्यक्ष धीरेंद्र शास्त्री सहित कई संत और राजनेता मौजूद रहे। श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने इस कार्य को गरीब-अमीर की खाई समाप्त करने वाला और कन्यादान के महत्व को बढ़ाने वाला बताया।