विचार क्रांति के प्रवर्तक पं. श्रीराम शर्मा आचार्य की जन्मशताब्दी महोत्सव

Listen to this article

हरिद्वार, 2 दिसंबर: विचार क्रांति के प्रवर्तक पं. श्रीराम शर्मा आचार्य की जन्मशताब्दी के उपलक्ष्य में हरिद्वार के बैरागी द्वीप में 19 से 23 जनवरी तक भव्य शताब्दी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

​यह महोत्सव माता भगवती देवी शर्मा जी की जन्म शताब्दी और पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी द्वारा प्रज्वलित अखंड दीप के प्रकटीय एवं उनके साधना काल के 100 वर्ष पूर्ण होने के पावन अवसर पर हो रहा है।

  • शुभारंभ: अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रतिनिधि डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी के अनुसार, महोत्सव का शुभारंभ 4 दिसंबर को ‘वसुधा वंदन (तीर्थ रज पूजन)’ कार्यक्रम से होगा।
  • अतिथि: इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय राज्यपाल श्री गुरमीत सिंह जी, शांतिकुंज की अधिष्ठात्री श्रद्धेया शैलदीदी, और डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी उपस्थित रहेंगे।
  • संकल्प: डॉ. चिन्मया पण्ड्या ने बताया कि वर्ष 2026 में पूर्ण हो रहे ये शताब्दी वर्ष “संपूर्ण विश्व के लिए विचार क्रांति और आत्मशक्ति के पुनर्जागरण का वर्ष” होगा।
  • रज वंदन: ‘वसुधा वंदन’ कार्यक्रम में देश-विदेश से आठ हजार गायत्री साधक बैरागी द्वीप की पवित्र रज (धूल) को माथे से लगाकर गुरुसत्ता के प्रति अपनी श्रद्धा और संकल्प व्यक्त करेंगे।

इस आयोजन को युगऋषि आचार्य श्री द्वारा शुरू किए गए युग निर्माण योजना के महाअभियान का शुभारंभ बताया गया है, जो मनुष्य जीवन में विचार क्रांति की अनेक संभावनाओं को साकार करने का मार्ग प्रशस्त करेगा। यह जानकारी शांतिकुंज के युवा इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, महासचिव दीपक मिश्रा,  राधा नागरथ, सुनील दत्त पांडे, आदेश त्यागी, रजनीकांत शुक्ला, गुलशन नैय्यर, रामचंद्र कनौजिया, संजय आर्य संजय रावल दीपक नौटियाल, सुभाष कपिल, रतन मनी डोभाल  सहित अन्य वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित थे । प्रेस वार्ता के उपरांत डा. पांडेया ने सभी पत्रकारों को सम्मानित किया ।