हरिद्वार: 48 घंटे में खुला ‘आत्महत्या’ का राज, भतीजे ने ही की थी चाचा की हत्या

Listen to this article

हरिद्वार:  पथरी थाना पुलिस ने ग्राम धारीवाला में हुई एक संदिग्ध मौत के मामले का 48 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया है। 02.12.2025 को मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां 42 वर्षीय सुरेश का शव फर्श पर मिला। परिवार ने इसे फांसी लगाकर आत्महत्या बताया, लेकिन मृतक के गले पर गला घोंटने (strangulation) के स्पष्ट निशान थे।

  पोस्टमार्टम से हुआ हत्या का खुलासा

03.12.2025 को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने आत्महत्या की बात को खारिज करते हुए मृत्यु का कारण गला घोंटना बताया। चूंकि परिवार ने कोई तहरीर नहीं दी, इसलिए पुलिस ने फेरूपुर चौकी प्रभारी की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मु0अ0सं0 635/2025 दर्ज किया।

भतीजे पर अटकी शक की सुई

​पुलिस की गहन जांच और पूछताछ में शक की सुई मृतक के भतीजे सुनील (उम्र 25 वर्ष) पर गई, जो घटना को आत्महत्या बताने की कहानी सबसे ज़्यादा जोर-शोर से सुना रहा था।

  काबुल नामा  (स्वीकारोक्ति) और वजह

​सख्त पूछताछ में सुनील टूट गया और उसने हत्या की बात कबूल कर ली। उसने बताया कि मृतक सुरेश शराब पीकर उसे गाली देता था, बेइज्जत करता था और जमीन बेचने की बात करता था, जिससे उसमें गुस्सा भर गया था।

  • हत्या का तरीका: 01.12.2025 की रात करीब 09:00 बजे, सुनील ने शराब के नशे में लेटे चाचा सुरेश का चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी।
  • आत्महत्या का ड्रामा: हत्या को छिपाने के लिए उसने शव के गले में चुन्नी बांधी और उसे टीनशेड के एंगल से लटकाने की कोशिश की, लेकिन शव भारी होने के कारण गिर गया। अगली सुबह सुनील ने ही घरवालों को चाचा द्वारा आत्महत्या करने की झूठी सूचना दी।

​पुलिस की सूझबूझ और वैज्ञानिक साक्ष्यों के चलते, पथरी पुलिस टीम ने मात्र 48 घंटों में इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया। आरोपी सुनील पुत्र मेघपाल को संबंधित धाराओं (103(1) BNS एवं 238 BNS) के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।