मुख्यमंत्री धामी के निर्देश: हर माह 5 तारीख तक लाभार्थियों के खाते में पहुँचेगी पेंशन

Listen to this article

देहरादून: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री आवास में समाज कल्याण विभाग द्वारा “पेंशन किश्त का वितरण” कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य के पेंशन लाभार्थियों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए।

  • समयबद्ध भुगतान: मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत दी जाने वाली सभी पेंशन राशि प्रत्येक माह की 5 तारीख तक अनिवार्य रूप से लाभार्थियों के बैंक खातों में पहुँचना सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि पेंशन भुगतान में किसी भी प्रकार की देरी स्वीकार्य नहीं होगी।
  • पेंशन वितरण: मुख्यमंत्री ने वन क्लिक के माध्यम से नवंबर 2025 की 13982.92 लाख रुपये की पेंशन किस्त का भुगतान किया, जिससे 9,38,999 लाभार्थियों को सीधा लाभ मिला।
  • प्रशासनिक सुधार: उन्होंने पेंशन योजनाओं को सरल, तेज़, समयबद्ध और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। साथ ही, आंतरिक ऑडिट (Internal Audit) नियमित रूप से करने और समान प्रकृति वाली योजनाओं को एकीकृत (Integration) कर डुप्लीकेसी समाप्त करने पर जोर दिया।
  • स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता: मुख्यमंत्री ने सभी सरकारी कार्यक्रमों में उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देने का आदेश दिया और बुके की जगह “बुक” देने की नई परंपरा को बढ़ावा दिया।

वर्तमान में, आठ योजनाओं (वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग, किसान, परित्यक्ता, भरण-पोषण अनुदान, तीर्थ पुरोहित, बौना पेंशन) के तहत 9.38 लाख से अधिक लाभार्थियों को डीबीटी प्रणाली से सीधे खाते में पेंशन भेजी जा रही है। कार्यक्रम में सचिव श्री श्रीधर बाबू , अपर सचिव श्री बंशीधर तिवारी सहित समाज कल्याण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे |