हरिद्वार 6 दिसम्बर :
प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष और मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना समिति के सदस्य नामित हुए अमित शर्मा का क्लब में सम्मान किया।
नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) के प्रदेशाध्यक्ष सुनील दत्त पांडेय ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अमित शर्मा को मुख्यमंत्री पत्रकार कल्याण कोष (कॉरपस फंड) और पत्रकार सम्मान पेंशन योजना समिति में सदस्य बनाया गया है, जिसका लाभ प्रदेश के पत्रकारों को मिलेगा।
प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ. रजनीकांत शुक्ला और आदेश त्यागी ने भी इस पहल की सराहना की। अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि अमित शर्मा जमीनी स्तर से जुड़े पत्रकार हैं और उनके अनुभव से जरूरतमंद साथियों को हरसंभव सरकारी सहयोग मिलेगा।
समिति के नवनियुक्त सदस्य अमित शर्मा ने जानकारी दी कि उनके प्रयास से प्रेस क्लब हरिद्वार के दो दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों और एक गंभीर रूप से बीमार वरिष्ठ पत्रकार को 5-5 लाख रुपये की राशि स्वीकृत करने की संस्तुति समिति द्वारा की गई है।
इस अवसर पर सुनील दत्त पांडेय, डॉ. रजनीकांत शुक्ला, आदेश त्यागी, महामंत्री दीपक मिश्रा, कोष सचिव काशी राम सैनी सहित कई वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे।










