हरिद्वार: थाना कनखल पुलिस ने दो चेन स्नेचर शुभम मिश्रा (निवासी हनुमान नगर बेहट, सहारनपुर) और चांद अजमल (निवासी हुसैन बस्ती, सहारनपुर) को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और हरिद्वार, रुड़की तथा सहारनपुर में कई स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। ये अकेली महिलाओं को निशाना बनाते थे। चेकिंग के दौरान बैरागी कैंप क्षेत्र से दबोचे गए इन आरोपियों के कब्जे से दो चेन बरामद की गई हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोहर सिंह रावत सहित कई अन्य शामिल रहे।
2025-12-06










