हरिद्वार: उत्तराखंड सरकार द्वारा संविदा, दैनिक वेतन भोगी और तदर्थ नियुक्ति के कर्मचारियों को नियमित करने के फैसले का उत्तराखंड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चे के घटक संगठनों ने स्वागत किया है। श्रमिक नेताओं ने इसे मजदूर हितों की बड़ी जीत बताया है। सुरेन्द्र तेश्वर, राजेन्द्र श्रमिक, मुरली मनोहर प्रवीण तेश्वर, और पूर्व दर्जा राज्यमंत्री संतोष गौरव सहित कई अन्य श्रमिक नेताओं ने प्रदेश सरकार से 2025 की नियमावली के अनुसार सभी कर्मियों को शीघ्र नियमित किए जाने के आदेश सभी निकायों में भेजने का अनुरोध किया है।
2025-12-06









