डॉ. अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस: सामाजिक न्याय पर ज़ोर
बीएचईएल, हरिद्वार में भारतीय संविधान के निर्माता, भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया गया।
- मुख्य अतिथि: बीएचईएल हरिद्वार के महाप्रबंधक एवं प्रमुख रंजन कुमार ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
- संबोधन: रंजन कुमार ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने हमेशा समानता, शिक्षा, न्याय, स्वतंत्रता और बंधुता पर आधारित समाज के निर्माण हेतु कार्य किया। उन्होंने सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने और समाज के हर वर्ग को सशक्त करने के महत्व पर बल दिया।
- उपस्थिति: कार्यक्रम में अन्य महाप्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि तथा एससी/एसटी फेडरेशन के पदाधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित की।
जिला अस्पताल में रखे शव को चूहों ने कुतरा, परिजनों का हंगामा

हरिद्वार जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखे एक शव को चूहों द्वारा कुतरे जाने का गंभीर मामला सामने आया है।
- घटना: ज्वालापुर के लखन शर्मा उर्फ लक्की शर्मा को हार्ट अटैक के बाद मृत घोषित किया गया था। नेत्रदान के लिए उनके शव को मोर्चरी के फ्रीजर में रखा गया था।
- हंगामा: शनिवार सुबह परिजनों ने देखा कि शव की आंखें, नाक और चेहरा चूहों ने बुरी तरह कुतर दिया था। परिजनों ने फ्रीजर में छेद होने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया और लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की।
- प्रशासनिक कार्रवाई: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मामले की जांच के लिए एडीएम प्रशासन फिंचाराम चौहान के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया है और दोषियों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
- विरोध: महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता और पंजाबी समाज के लोग भी अस्पताल पहुँचे और अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।
हरिद्वार को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए वृहद सफाई अभियान

मुख्यमंत्री के निर्देशों पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर एवं क्लीन जनपद बनाने के उद्देश्य से वृहद सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
- विशेष सहयोग: अभियान को अधिक सफल बनाने के लिए आज धार्मिक संस्थाओं, मठों एवं अखाड़ों के सहयोग से विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
- अभियान स्थल: मेला कार्यालय, गंगा घाटों, मार्गों, सार्वजनिक स्थानों और धार्मिक स्थलों पर सफाई की गई।
- अपील: जिलाधिकारी ने जनपदवासियों, व्यापारियों और श्रद्धालुओं से अपने कूड़े को डस्टबिन में डालकर सहयोग करने की अपील की है।
- सौंदर्यकरण: नगर के प्रवेश द्वारों और महत्वपूर्ण चौराहों का सौंदर्यकरण भी कराया जा रहा है।
- सहभागी: श्रीनिरंजनी अखाड़ा, जूना अखाड़ा, पतंजलि योगपीठ, शांति कुंज, श्रीगंगा सभा, भारत स्काउट गाइड सहित कई संस्थाओं ने अभियान में सक्रिय भाग लिया।
हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण ने दो अवैध निर्माणों को किया सील

हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) की टीम ने दो अलग-अलग स्थानों पर हो रहे अवैध व्यावसायिक निर्माणों को सील कर दिया है।
- स्थान और निर्माण:
- ग्राम आन्नेकी हेतमपुर रोशनाबाद में गार्गी एंक्लेव के सामने लगभग 40 \times 50 वर्ग फुट में व्यावसायिक निर्माण।
- रूड़की में बीएसएम से आगे लगभग 220 \times 80 वर्ग फुट में व्यावसायिक निर्माण।
- कार्रवाई: निरंतर निर्देशों के बावजूद निर्माण कार्य बंद न करने पर प्राधिकरण ने अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत वाद योजित कर दोनों अवैध निर्माणों को सील कर दिया।
- निर्देश: अनाधिकृत निर्माणकर्ताओं को बिना मानचित्र स्वीकृत कराए आगे निर्माण न करने और सील को क्षतिग्रस्त न करने का निर्देश दिया गया है।










