संक्षिप्त समाचार: हरिद्वार जनपद की ताजा खबरें, यहां देखें

Listen to this article

  जनसुनवाई में 105 शिकायतें दर्ज, 46 का मौके पर निस्तारण

हरिद्वार में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से संबंधित 105 शिकायतकर्ताओं ने अपनी समस्याएं दर्ज कराईं। इनमें राजस्व, भूमि विवाद, विद्युत और अतिक्रमण से जुड़ी शिकायतें थीं। जिलाधिकारी ने 46 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया, जबकि शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को भेजा गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को समस्याओं का त्वरित और समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, अन्यथा कार्रवाई की चेतावनी दी।

  CM हेल्पलाइन: 31 दिसंबर तक लंबित शिकायतों का करें निस्तारण, वरना कटेगा वेतन

​जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) की समीक्षा करते हुए अधिकारियों के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने चेतावनी दी कि 36 दिनों से अधिक समय से लंबित शिकायतों (S1 पर 488 और S2 पर 101) का निस्तारण 31 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से कर दिया जाए। ऐसा न करने की स्थिति में संबंधित अधिकारी का दिसंबर माह का वेतन आहरित नहीं किया जाएगा

  कार्यों में गुणवत्ता और तत्परता सुनिश्चित करें: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित

​जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और निर्देश दिया कि सभी योजनाओं के तहत कराए जा रहे निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ तत्परता से पूर्ण किया जाए। उन्होंने स्वीकृत धनराशि का भी तेजी से व्यय सुनिश्चित करने को कहा। जिलाधिकारी ने अगले सोमवार को होने वाली बैठक में सभी अधिकारियों को व्यय की गई और अवशेष धनराशि के पूर्ण विवरण के साथ उपस्थित रहने का निर्देश दिया।

  शीतलहर और ओवरलोडिंग गन्ने की ट्रॉलियों पर निर्देश

​शीतलहर के मद्देनज़र, जिलाधिकारी ने अधिकारियों को गरीब और असहाय लोगों के लिए अलाव जलाने की व्यवस्था और रैन बसेरों में समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने परिवहन, पुलिस और उप-जिलाधिकारियों को गन्ने की ओवरलोडिंग ट्रॉलियों पर विशेष निगरानी रखने और दुर्घटना से बचने के लिए सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

  ट्रांसजेंडर प्रोटेक्शन सैल की बैठक, सुविधाओं पर बनी कार्ययोजना

​जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ट्रांसजेंडर प्रोटेक्शन सैल की बैठक आयोजित हुई। ट्रांसजेंडर प्रतिनिधियों ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ, रोजगार के लिए कौशल प्रशिक्षण, स्वास्थ्य सुविधाएँ, शत-प्रतिशत पहचान पत्र, निःशुल्क बस यात्रा और आवास की सुविधाओं की माँग की। जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को इन मांगों पर कार्ययोजना तैयार करने और पेंशन योजना तथा निशुल्क बस पास के लिए तत्काल शासन स्तर पर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया।

  तीसरे वेंडिंग ज़ोन में 10 लघु व्यापारियों को लक्की ड्रा से दुकानें आवंटित

​नगर निगम द्वारा भगत सिंह चौक से सेक्टर-2 बैरियर तक विकसित किए गए तीसरे वेंडिंग ज़ोन में दुकानों के आवंटन के दूसरे चरण में 10 लाभार्थियों को लक्की ड्रा के माध्यम से दुकानें आवंटित की गईं। मेयर किरण जैसल ने लघु व्यापारियों को बधाई देते हुए कहा कि पंजीकृत रेड़ी-पटरी वालों को चिन्हित वेंडिंग ज़ोन में व्यवस्थित किया जा रहा है, और प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना को लागू किया जाएगा।