हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ‘सरलीकरण, समाधान, निस्तारण एवं संतुष्टि’ के मंत्र को आगे बढ़ाते हुए हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) ने प्राधिकरण मुख्यालय स्थित सभागार में ‘सुशासन कैंप’ का सफल आयोजन किया। यह तीसरा सुशासन कैंप था, जिसमें बड़ी संख्या में आवेदक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए पहुँचे।
उपाध्यक्ष सोनिका ने किया निरीक्षण, त्वरित निस्तारण के निर्देश
कैंप का निरीक्षण उपाध्यक्ष सोनिका ने किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आवेदकों की समस्याओं का त्वरित, पारदर्शी एवं संतोषजनक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि आम जनता को वास्तविक रूप से सुशासन का लाभ मिल सके।
51 मानचित्रों का हुआ निस्तारण
इस कैंप में 35 मानचित्र स्वीकृत किए गए और 16 मानचित्र निर्गत किए गए, यानी कुल 51 मानचित्रों का निस्तारण किया गया। त्वरित समाधान और सहज प्रक्रिया से आवेदकों ने गहरी संतुष्टि व्यक्त की।
अगला कैंप 10 तारीख को
HRDA ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्माण मानचित्र, शुल्क निस्तारण, तकनीकी समाधान और विकास संबंधी अन्य मुद्दों के त्वरित निस्तारण के लिए अगले सुशासन कैंप में पहुँचें, जो 10 तारीख को पुनः हरिद्वार मुख्यालय स्थित सभागार में आयोजित किया जाएगा।









