हरिद्वार: सूचना विभाग  द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्तियों के समाचार(9 दिसंबर 2025)

Listen to this article

  हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर एवं ‘क्लीन मॉडल’ बनाने की मुहिम तेज़

  • उद्देश्य: मुख्यमंत्री के निर्देश पर तीर्थनगरी हरिद्वार को देश का स्वच्छ, सुंदर एवं क्लीन मॉडल जनपद बनाना।
  • बैठक: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में गैर सरकारी संगठनों, आश्रमों और अखाड़ों के प्रतिनिधियों के साथ एचआरडीए सभागार में बैठक हुई।
  • निर्णय:
    • ​स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए गैर सरकारी संगठनों एवं आश्रमों से सुझाव लिए गए और उनके लिए स्वच्छता हेतु स्थान चिन्हित किए गए।
    • ​सिंचाई विभाग (उ.प्र. एवं उत्तराखंड) और कुंभ मेला क्षेत्र की भूमि पर किए गए अतिक्रमणों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए।
    • ​जनपदवासियों, सामाजिक संगठनों, कंपनियों और सरकारी संस्थानों सहित सभी से सहयोग की अपील की गई, ताकि श्रद्धालु सुखद स्वच्छता अनुभव लेकर लौटें।
  • अभियान जारी: आज 21वें दिन भी शहरी क्षेत्रों, ग्रामीण कस्बों, सरकारी कार्यालयों, पानी की टंकियों और राष्ट्रीय राजमार्ग पर वृहद सफाई अभियान जारी रहा, जिसकी निगरानी जिलाधिकारी स्वयं कर रहे हैं।

 रुड़की में माटी कला शिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

  • आयोजन: विकास आयुक्त हस्तशिल्प के प्रायोजन और जिला उद्योग केंद्र, हरिद्वार के आयोजन में रुड़की में माटी कला शिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ।
  • उद्देश्य: स्थानीय कारीगरों को माटी कला से जुड़ी नई तकनीकों, डिज़ाइन और कौशल से अवगत कराना तथा रोजगार के अवसर बढ़ाना।
  • उद्घाटन: राज्य मंत्री शोभाराम प्रजापति ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया और इसे स्थानीय युवाओं के लिए स्वरोजगार की दिशा में मजबूत कदम बताया।
  • विशेष आकर्षण: राज्य मंत्री शोभाराम प्रजापति और महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र उत्तम कुमार तिवारी ने स्वयं चाक पर बैठकर मिट्टी के बर्तन बनाने का प्रयास किया, जिससे प्रतिभागियों में उत्साह बढ़ा।
  • अवधि: यह प्रशिक्षण कार्यक्रम एक माह तक चलेगा और कारीगरों को आधुनिक बाज़ार की मांग के अनुरूप तैयार करेगा।

  बेरोजगार युवाओं के लिए विशेष रोजगार मेला (12 दिसंबर – 1 जनवरी)

  • आयोजक: एस०आई०एस० इंडिया लिमिटेड (SIS India Ltd.)।
  • निर्देश: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में विशेष भर्ती शिविर कैंप आयोजित किए जा रहे हैं।
  • पद: सुरक्षा सैनिक, सुरक्षा सुपरवाइजर एवं सुरक्षा अधिकारी।
  • भर्ती स्थल: 12 दिसंबर 2025 से 01 जनवरी 2026 तक जनपद के 9 विभिन्न स्कूलों में 2 दिवसीय भर्ती शिविर लगेंगे। (जैसे- खानपुर, लक्सर, रुड़की, भगवानपुर, बहादराबाद, मायापुर आदि)।
  • पात्रता (मुख्य):
    • सुरक्षा सैनिक: लंबाई 168 सेंमी, सीना 80-85 सेंमी, उम्र 19-40 वर्ष, वजन 56-90 किग्रा, योग्यता हाईस्कूल पास/फेल
    • सुरक्षा सुपरवाइजर: 12वीं पास होना जरूरी।
  • अन्य जानकारी: यह भर्ती सिर्फ पुरुष वर्ग के लिए है। चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए \text{SIS} ट्रेनिंग सेंटर देहरादून भेजा जाएगा और फिर उन्हें \text{PF, ESI}, बोनस आदि सुविधाओं के साथ 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी दी जाएगी।

  आयुष विभाग द्वारा आशाओं के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम

  • आयोजन: आयुष विभाग हरिद्वार द्वारा आशा कार्यकर्ताओं के लिए आयुष आधारित व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम।
  • विषय: घरेलू उपचार, औषधीय पौधों का उपयोग, योग-प्राणायाम, जीवनशैली आधारित रोगों का प्रबंधन और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की सेवाओं की जानकारी।
  • उद्घाटन: जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. स्वास्तिक सुरेश और आयुष मिशन विशेषज्ञ डॉ. अवनीश उपाध्याय ने किया।
  • मुख्य :
    • ​आशाओं को रसोई-बगीचा (Kitchen Garden) और पंचकर्म की मूल अवधारणाओं पर व्यावहारिक जानकारी दी गई।
    • ​नोडल अधिकारियों ने हाईपरटेंशन, डायबिटीज, मोटापा आदि में योग, आहार और जल चिकित्सा की भूमिका समझाई।
    • ​वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ने होम स्टे योजना और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने वाली पहलों पर जानकारी दी।

ऋषिकुल मैदान में नेशनल हैंडीक्राफ्ट प्रदर्शनी

  • आयोजन: नेशनल हैंडीक्राफ्ट वीक के तहत ऋषिकुल मैदान में क्राफ्ट डिमोंट्रेशन एवं जागरूकता प्रदर्शनी।
  • शुभारंभ: मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्रा, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक उत्तम कुमार तिवारी, और प्रांतीय व्यापार मंडल के अध्यक्ष डॉ. विशाल गर्ग ने किया।
  • प्रदर्शित वस्तुएं: प्रसिद्ध पेंटिंगों के डिज़ाइन, पुरातन आर्टिकल यंत्र (दिशा सूचक, दूरबीन), फूलों से बनी अगरबत्तियां, धूप बत्तियां, ऊनी कपड़े, जूट के सामान, टेक्सटाइल डिज़ाइन, एम्ब्रॉयडरी वाले सूट आदि।
  • उद्देश्य: हस्त निर्मित कला की प्राचीन विरासत को बढ़ावा देना और कुशल कारीगरों का उत्साहवर्धन करना।

स्लीपर बसों की अनियमितताओं के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान

  • स्थान: चंडी चौक और बहादराबाद क्षेत्र।
  • नेतृत्व: \text{ARTO} (प्रशासन) निखिल शर्मा और \text{ARTO} (प्रवर्तन) नेहा झा
  • कार्रवाई: अब तक 10 ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट वाली बसों को बंद किया गया है और 50 से अधिक बसों का चालान किया गया है।
  • जांच बिंदु: ओवरलोडिंग, बिना अनुमति संरचनात्मक परिवर्तन, परमिट की वैधता, ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस व बीमा और यात्रियों की सूची (\text{Passenger List})।
  • उद्देश्य: यात्री सुरक्षा और बस संचालन में अनुशासन सुनिश्चित करना; उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी ।