कुम्भ मेला 2027 की तैयारियां तेज़, मेलाधिकारी ने किया शहर का भ्रमण
कुम्भ मेला 2027 की तैयारियों को लेकर मेलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने अपर मेलाधिकारी, नगर आयुक्त तथा निर्माण विभागों के अधिकारियों के साथ मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। दुर्गा चौक, आर्यनगर चौक, रानीपुर मोड़, शिवमूर्ति चौक और वाल्मीकि चौक के सौंदर्यीकरण और यातायात सुधार के निर्देश दिए गए। अपर रोड पर पोस्ट ऑफिस के पास दोपहिया वाहनों के लिए मल्टी लेवल पार्किंग और मायापुर में भी पार्किंग बनाने के निर्देश दिए गए हैं। पुल जटवाड़ा के पास अपर कैनाल पर नया घाट निर्माण के लिए भी सिंचाई खंड को प्रस्ताव भेजने को कहा गया है।
बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा पर पथराव, दोषियों की गिरफ्तारी की मांग

विश्व हिन्दू परिषद/बजरंग दल हरिद्वार द्वारा आयोजित शौर्य जागरण यात्रा पर ज्वालापुर के दुर्गा चौक से आगे बढ़ते समय सुनियोजित पथराव हुआ, जिससे कई कार्यकर्ता घायल हो गए। बजरंग दल ने इसे सामाजिक शांति भंग करने की साजिश बताया है। संगठन ने एसपी सिटी को ज्ञापन सौंपकर घटना में शामिल सभी दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी, प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच, और लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। चेतावनी दी गई है कि कार्रवाई न होने पर व्यापक आंदोलन किया जाएगा।
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद की मांग पर सीएम ने दिए सीवर लाइन बिछाने के निर्देश

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद की मांग पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जमालपुर कलां एवं आसपास की कॉलोनियों में सीवर लाइन बिछाने के लिए सचिव पेयजल को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। स्वामी यतीश्वरानंद ने अवगत कराया था कि जमालपुर कलां क्षेत्र की मुख्य सड़कों से सीवर लाइन गुजर रही है, लेकिन घनी आबादी वाली कॉलोनियों को उससे जोड़ा नहीं जा रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों में रोष है और जलभराव की समस्या है।
शब्द गंगा मंच ने किया वृहद् काव्य गोष्ठी का आयोजन

हरिद्वार। शब्द गंगा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में प्रेस क्लब हरिद्वार में एक वृहद् काव्य गोष्ठी का सफल आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में हरिद्वार के स्थानीय साहित्यकारों के साथ-साथ देहरादून, रुड़की और सहारनपुर के कवि एवं साहित्यकारों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार ने काव्य गोष्ठी का संयोजन एवं संचालन किया। गोष्ठी की अध्यक्षता देहरादून के प्रख्यात साहित्यकार असीम शुक्ल ने की, जबकि नामचीन शायर अम्बर खरबंदा मुख्य अतिथि थे।
सभी आमंत्रित कवियों ने अपनी सरस काव्यपाठ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में, समाज में विशिष्ट सेवाओं के लिए चिकित्सक डा. मनीष कुमार, वरिष्ठ पत्रकार रविन्द्र नाथ कौशिक, और समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर सभी मेहमान कवियों और साहित्यकारों को श्री बृजेंद्र हर्ष ने शाल, सम्मान पत्र और रुद्राक्ष की माला भेंट कर सम्मानित किया गया।










