Watch “महाकुंभ अवसर पर दीपक रावत ने आस्था का दीपक जलाया” on YouTube

इस खबर को सुनें

  • 24 घंटे में आस्था पथ पर स्थापित हो गया दुनिया का सबसे बड़ा दीपक।
  • विश्व शांति व कोरोना योद्ओं को समर्पित है इसकी दिव्य लौ
  • एक साथ 2247 लीटर तेल पड़ता है दीए में
  • आज सायं सात बजे हरकी पैड़ी से चंद कदमों की दूरी आस्था पथ पर दुनियां के सबसे बड़े दीपक को मेला अधिकारी दीपक रावत ने प्रज्वलित कर विधिवत इसका उद्घाटन किया।
  • यह दीपक विश्व शांति व कोरोना से दिवंगत हुए कोरोना योद्धाओं को समर्पित किया गया।
    एक निजी कम्पनी ने इस विशाल दीए को कोलकाता में बनवाकर महाकुंभ के पवित्र अवसर पर हरिद्वार मेला प्रशासन को समर्पित किया।
    जहां एक ओर कुम्भ अपने चरम पर है वहीं ऐसे नायाब कामों को भी अमली जामा पहिनाया जा रहा है।
    मात्र 24घंटे में इस विशाल दीपक का शानदार प्लेटफार्म बनवाकर इसे स्थापित भी कर दिया गया।
    इसके उद्घाटन के साथ जिज्ञासु श्रद्धालू अभी से इसके आसपास जुटने लग गये हैं।
    इस दीपक में एक साथ 2247 लीटर तेल पड़ता है।
    मेला अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि यह दीपक हरिद्वार के पर्यटन के मानचित्र में शीघ्र ही जुड़ जाएगा और इसको देखने के लिए देश विदेश से आने वाले श्रद्धालु व पर्यटक निश्चित ही यहां जुटेंगे।