कुंभ में हुए कोरोना जांच घोटाले के मामले में एनबीडल्यू जारी होने के बाद भी पकड़ में नहीं आ रहे आरोपियों के खिलाफ एसआईटी कुर्की को तैयारी कर रही है। सोमवार को विवेचनाधिकारी कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ कुर्की की अर्जी दायर करेंगे। एसआईटी आरोपियों के खिलाफ दिल्ली, चंडीगढ़, नैनीताल, हरियाणा समेत अन्य जगह छापेमारी कर चुकी है। घोटाले के मुकदमे में नामजद मैक्स कॉरपोरेट सर्विस के मल्लिका पंत, शरत पंत और नलवा लैब के डॉ. नवतेज नलवा को मुकदमे में नामजद किया था। डेलफिया लैब के मालिक आशीष वशिष्ठ की गिरफ्तारी के बाद घोटाले में आरोपियों को नामजद किया था। आरोपियों के खिलाफ कोर्ट से एनबीडब्ल्यू जारी किए थे। एसआईटी आरोपियों की तलाश में पिछले 5 दिनों से दिल्ली, नोएडा, हरियाणा समेत अन्य जगह लगातार दबिशें दे रही है। लेकिन आरोपी अभी तक फरार है। अब एसआईटी कुर्की की तैयारी में है। विवेचनाधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि सोमवार को कोर्ट में कुर्की के लिए अर्जी डाली जाएगी।
2021-09-04