हरिद्वार की खबरें : 41 वें स्थापना दिवस पर 40 वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार में मेले का आयोजन

Listen to this article

41वें स्थापना दिवस पर 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार में मेले का आयोजन किया गया। मेले में डॉ. मंजूनाथ टीसी (आईपीएस), सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी स्टॉलों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर 40वीं वाहिनी पीएसी के ग्राउन्ड में मैत्री बालीवॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फाइनल 40वीं वाहिनी पीएसी और एटीएस हरिद्वार के मध्य खेला गया। जिसमें 40वीं वाहिनी पीएसी विजय रही। इससे पहले प्रथम मैच 40वीं वाहिनी पीएसी और एटीसी हरिद्वार के मध्य खेला गया। जिसमें 40वीं वाहिनी की टीम ने जीत दर्ज की। दूसरा मैच एटीएस और कर्तव्य दल (ए दल) 40वीं वाहिनी पीएसी के बीच खेला गया। जिसमें एटीएस हरिद्वार विजयी रही। इसके अलावा 5 से 18 आयु वर्ग के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेले में अरुणा भारती उप सेनानायक, ओम प्रकाश भट्ट सहायक सेनानायक, राजपाल सिंह रावत शिविरपाल, सुरेश सकलानी आरआई, जीआरपी, संदीप नेगी एसडीआई एटीसी, कैलाशचन्द्र शर्मा दलनायक एफदल, विक्रम सिंह भंडारी, पंकज जोशी आदि शामिल रहे।

*चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर कार ले उड़ा,अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज*

गुरुनानक जयंती पर गंगा स्नान को आए दिल्ली के यात्री के ड्राइवर को नशीला पदार्थ खिलाकर कार उड़ा लेने का मामला सामने आया है। यात्री की शिकायत पर इतने दिनों बाद हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि यात्री आदर्श गुप्ता निवासी कैलाश अपार्टमेंट पड़पड़गंज नई दिल्ली यहां गंगा स्नान को आए थे। उनका ड्राइवर हरीश यादव हरकी पैड़ी बाईपास की पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग में मौजूद था। इसी दौरान उसकी मुलाकात वहां मौजूद एक व्यक्ति से हुई, जिसने विश्वास में लेकर ड्राइवर को कुछ खाने का सामान दिया। खाने का सामान खाने के बाद ड्राइवर बेहोश हो गया, जिसके बाद युवक कार लेकर फरार हो गया। बताया कि सीसीटीवी कैमरे में कार को पार्किंग कैंपस से ले जाते हुए दिखाई दे रहा है और आरोपी की तलाश कर रहे है।

*नरेंद्र सिंह बिष्ट बने सीआईयू प्रभारी*

पौड़ी गढ़वाल से ट्रांसफर होकर आए निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट को एक बार फिर से सीआईयू की कमान सौंप दी गई है। वे पूर्व में तब एसओजी की नाम से जाने वाली मौजूदा समय में सीआईयू विंग की जिम्मेदारी संभाल चुके है। उस वक्त कई बड़ी आपराधिक घटनाओं का खुलासा उन्हीं की ही अगुवाई में हुआ था। निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट के अलावा बीएल भारती को हाईकोर्ट सेल, सीएम हेल्प लाइन एवं निरीक्षक महेश जोशी को डीसीआरबी, समाधान पोर्टल, श्रमिक प्रकेाष्ठ एवं सिटीजन पोर्टल का दायित्व सौंपा गया है।


*सारे रिकार्ड तोड़ देगी पीएम की रैली*-विकास तिवारी

भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि चार दिसंबर को देहरादून में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प रैली का हरिद्वार की जनता बेसब्री से इंतजार कर रही है। भाजपा मध्य हरिद्वार मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ चंद्राचार्य चैक पर से शंकर आश्रम तक व्यापारियों एवं आम नागरिकों को रैली में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र वितरित करने के दौरान विकास तिवारी ने बताया कि रैली को लेकर आमजन में भारी उत्साह है। हरिद्वार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत स्नेह करती है। देहरादून में होने वाली प्रधानमंत्री की रैली में शामिल होकर उनके विचार सुनने के लिए लोग बेहद उत्सुक हैं। हरिद्वार से बड़ी संख्या में लोग रैली में सम्मिलित होंगे। रैली को लेकर जनपद में व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। जिले के सभी 11 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गयी है। पार्टी के सभी विधायक और पदाधिकारी पूरे उत्साह से रैली की तैयारियां का रहे हैं। विजय संकल्प महारैली भीड़ के लिहाज से पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी। इस दौरान मंडल अध्यक्ष राज कुमार अरोड़ा, सिद्धार्थ कौशिक, धीरेंद्र गुप्ता, बाबू सिंह, गुलफाम पीरजी, अवनीश जिंदल, संदीप कुमार, पंकज, सुभाष सैनी आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।