महामना सेवा संस्थान द्वारा प्रेस क्लब में एक कार्यक्रम आयोजित कर पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती मनाई। इस अवसर पर संस्था द्वारा कुछ विशेष व्यक्तियों को महामना सम्मान से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष पदम प्रकाश सुवेदी और संचालन महामंत्री रमेश चंद ने किया। इस दौरान हिंदू हितों की आवाज उठाने वाले हिंदू जागरण मंच के पूर्व प्रदेश महामंत्री एवं वर्तमान में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हीरा सिंह बिष्ट नामित पार्षद राजकुमार शर्मा का भी सम्मान किया गया । सम्मान समारोह के दौरान हीरा सिंह बिष्ट ने महामना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वो सनातन धर्म की रक्षा के लिये आजीवन संघर्ष करते रहे। मालवीय जी विश्व के एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जिन्हें महामना की उपाधि से विभूषित किया गया है। वो एक स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद, भागवत के विद्वान, प्रख्यात वकील होने के साथ ही गरीबों वंचितों एवं शोषितों के अधिकारों के रक्षक भी थे। हमे आज भी मालवीय जी के आदर्शों और विचारों को आगे बढ़ाने के लिए आज भी प्रयत्नशील रहना चाहिए।
2021-12-25