आप में ही आम जनता का भविष्य बेहतर-प्रशांत राय
हरिद्वार। रानीपुर विधानसभा प्रत्याशी प्रशांत राय ने कहा कि आम आदमी का भविष्य आम आदमी पार्टी के हाथों में है। आने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी के पक्ष में झाड़ू का बटन दबाकर आप की सरकार बनाने में सहयोग करना चाहिए। उत्तराखंड में कांग्रेस और भाजपा का विकल्प आम आदमी पार्टी ही है। रानीपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी प्रशांत राय ने गुरुवार को जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत जगजीतपुर क्षेत्र के राजा गार्डन राज लोक विहार, फुटबॉल ग्राउंड क्षेत्र में डोर टू डोर प्रचार किया। इस दौरान लोगों से आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार में प्राथमिकता के आधार पर शिक्षा, रोजगार एवं चिकित्सा की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। उत्तराखंड में सरकार का यदि गठन होने पर बेरोजगारी पलायन और महंगाई की दर को नियंत्रित किया जाएगा। काउंटिंग के साथ ही गरीब, असहाय लोगों के लिए मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे। जर्जर अवस्था में पड़े सरकारी स्कूलों का जीर्णोद्धार कर शिक्षा पद्धति को मजबूत किया जाएगा। उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी दिल्ली मॉडल पर ही कार्य कर रही है। आज ऊर्जा प्रदेश उत्तराखंड में बिजली के दाम आसमान छू रहे हैं। 300 यूनिट बिजली फ्री मिलने से गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को फायदा मिलेगा। आम आदमी पार्टी सभी वर्गों के हित के लिए कार्यरत है। हरिद्वार में बढ़ता नशे का कारोबार युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है। आज समाज को जागृत होकर एक नई सरकार बनाने की आवश्यकता है। ताकि उत्तराखंड गठन के बाद जो विकास नहीं हो पाया है। उसे पूरा किया जा सके। इस अवसर पर राकेश राय, अतुल राय ,कृष्णानंद राय, बबलू झा, भगवान झा, प्रदीप कश्यप मिलन कुमार, विनय मिश्र, धर्मेंद्र चैधरी आदि आप कर्यकर्ता मौजूद रहे।
2022-02-04