*व्यापारी हित का काम करता रहूंगा*
हरिद्वार। कांग्रेस नेता सुनील सेठी ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। प्रैस को जारी बयान में पार्टी की सदस्यता छोड़ने का ऐलान करते हुए सुनील सेठी ने कहा कि हरीश रावत की अति महत्वाकांक्षा, प्रेशर पाॅलिटिक्स एवं प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव की अनुभवहीनता के कारण चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। सुनील सेठी ने कहा कि हरिद्वार में कमजोर व निष्क्रिय संगठन की वजह से कांग्रेस के प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी को हार का सामना करना पड़ा। यदि वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में होते तो इतने वोट वैसे भी हासिल कर सकते थे। पूर्व में मेयर के समय जिस प्रकार कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था। उसकी कमी विधानसभा में साफ देखी गई। जो हरिद्वार सीट पर बड़े अंतर की हार का कारण बनी। सेठी ने कहा कि वे हमेशा जनहित, समाज हित, व्यपारी हित को अपने मंच के माध्यम से संघर्ष करते आये है और आगे भी हरिद्वार हित लिए आवाज उठाते रहेंगे एवं जनहित में हमेशा संघर्ष जारी रखेंगे।