बड़ी खबर: कांग्रेस, भाजपा आमने-सामने, आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी

Listen to this article

राजगढ़ में तोड़े गए मंदिरों के लिए भाजपा-कांग्रेस दोनों जिम्मेदार -ओवैसी

राजस्थान के अलवर जिले के राजगढ़ नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाने के नाम पर 300 वर्ष पुराना मंदिर गिराने की घटना को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं, एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगना शुरू हो गया है। राजगढ़ के दौरे पर गए कांग्रेस के भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा के मैं आश्वासन देता हूं कि उसी स्थान पर मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि नगरपालिका के चेयरमैन के साथ मंदिर तोड़े जाने के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ FIR कराई जाएगी। इससे पूर्व मौके पर गए कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल का लोगों ने विरोध किया और नारेबाजी की, लोगों ने अशोक गहलोत मुख्यमंत्री के खिलाफ भी नारे लगाए । उधर जिला प्रशासन ने घोषणा की है कि राजगढ़ में जिन तीन मंदिरों को तोड़ा गया है उनका फिर से निर्माण कराया जाएगा।
बता दें विपक्षी भाजपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल सुमेधानंद सांसद के नेतृत्व में जब अलवर जिले के राजगढ़ घटना स्थल के दौरे पर गया तो उन्होंने अशोक गहलोत की सरकार पर मंदिर गिराने को लेकर औरंगजेब जैसी टिप्पणी की थी और भाजपा के बोर्ड चेयरमैन के अतिक्रमण के नाम पर मंदिर तोड़े जाने का बचाव किया। इस मामले में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाले नगर पालिका बोर्ड ने यह फैसला लिया तो कांग्रेस सरकार ने इसका विरोध नहीं किया, इसलिए दोनों ही इसके लिए बराबर के जिम्मेदार हैं इसलिए उन्हें लोगों से क्षमा मांगनी चाहिए।