स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पाॅली क्लीनिक का निरीक्षण करते हुए पाई अनियमितताएं
हरिद्वार। जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को मध्य हरिद्वार स्थित एक पॉली क्लीनिक का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अल्ट्रासाउंड मशीन का संचालन मानकों के अनुरूप नही मिलने एवं मशीन के संचालन के लिए आवश्यक दस्तावेज के न होने पर पॉली क्लीनिक को सील करने की कार्रवाई की गयी। जिला स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को मिली एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मध्य हरिद्वार स्थित एक पॉली क्लीनिक को सील कर दिया। बताया जा रहा है कि पॉली क्लीनिक के संचालक ने स्वास्थ्य विभाग रिन्युवल नहीं कराया था। मध्य हरिद्वार स्थित पॉली क्लीनिक में डॉ. आरके सिंह के नेतृत्व में टीम निरीक्षण करने पहुंची। डॉ. आरके सिंह के अनुसार निरीक्षण के दौरान पॉलीक्लीनिक में अल्ट्रासाउंड मशीन का संचालन मानकों के अनुरुप नहीं हो रहा था। उन्होंने बताया कि अल्ट्रासांउड मशीन के संचालन संबंधि कागज देखने पर वह भी अधूरे मिले। इसकी जानकारी सीएमओ डॉ. कुमार खगेंद्र सिंह को दी गयी। सीएमओ के निर्देशानुसार अल्ट्रासाउंड केंद्र को सील कर दिया है। सीएमओ डॉक्टर कुमार खगेंद्र ने बताया कि किसी भी पॉलीक्लिनिक या सेंटर को संचालित करने के कुछ नियम कायदे और कानून होते हैं, जिसके तहत सेंटर पर विशेष रूप से बोर्ड लगाना होता है। इसके अलावा कुछ अन्य नियमों का भी पालन करना होता है, लेकिन सेंटर पर ऐसा कुछ नहीं पाया गया।