भारतीय जनता पार्टी मंडल हरिद्वार ने आज आपातकाल काला दिवस के रूप में राठी चौक पहुंच कर विरोध दिवस के रुप में मनाया। विदित हो कि 25 जून 1975 को आज के दिन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सभी विपक्ष के बड़े-बड़े नेताओं को गिरफ्तार कर लिया था, अखबारों पर अंकुश लगा दिया था तथा उस समय संजय गांधी ने लाखों की संख्या में लोगों की नसबंदी कराई थी। आज भारतीय जनता पार्टी मंडल हरिद्वार आपातकाल को काले दिवस के रूप में मना रही है इस अवसर पर वीरेंद्र तिवारी ने कहा की 25 जून 1975 को जब आपातकाल लगा था उस समय सारे बड़े नेता अंडर ग्राउंड हो गए थे और मैंने आपातकाल के विरोध में पूरे हरिद्वार में पर्चे पर्ची बांटे थे महामंत्री तरुण नैयर ने कहा भारतीय जनता पार्टी आपातकाल को पूरे भारत में काले दिवस के रूप में मना रही है। सुंदर शर्मा ने कहा कि इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी लगाकर भारत में प्रजातंत्र की हत्या कर दी थी। विकल राठी ने कहा की हम आपातकाल का घोर विरोध व निंदा करते हैं तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हैं कि आपातकाल के लगाने वालों को सबक सिखाया जाए। इस अवसर पर अंकुश भाटिया महामंत्री जनता युवा मोर्चा देवेश ममगई गौरव भारद्वाज वीरेंद्र सेमवाल विशाल ठाकुर आकाश शर्मा विनोद सिंघल आदि कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारे लगाकर आपातकाल का विरोध किया।
2022-06-25